Vodafone launched Rs205 and 225 prepaid plan in india: टेलीकॉम सेक्टर में Vodafone Idea, Airtel और Reliance Jio के बीच प्राइस वॉर जारी है। सभी कंपनियां यूजर्स को अपनी और अट्रैक्ट करने के लिए आए दिन नए प्लान लॉन्च कर रही है। अब वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट के साथ लॉन्च किया गया है। हम आपको यहां इन दोनों प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) लाया दो खास रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये में मिलेगा इंश्योरेंस
Vodafone Rs 205 prepaid recharge plan
कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला प्लान 205 रुपये का है। इस 205 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की है। पूरी वैलिडिटी के दौरान इसमें 600 local और नेशनल SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में आपको कुल 2जीबी डाटा भी मिल रहा है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद या तो टॉप अप डाटा रिचार्ज करवा सकते हैं, या फिर 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से हाई स्पीड डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Vodafone Rs 225 prepaid recharge plan
इसके अलावा दूसरा प्लान 225 रुपये का है, जो 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में कोई भी FUP लिमिट नहीं है। पूरी वैलिडिटी के दौरान इसमें 600 local और नेशनल SMS की सुविधा मिल रही है। पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको कुल 4GB डाटा 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है।
दोनों प्लान्स में आपको इसके अलावा Vodafone Play app का कॉम्पिलिमेंट्री एक्सेस मिल रहा है। इस ऐप की मदद से आप मूवी, म्यूजिक वीडियो और लाइव टीवी को स्ट्रीम कर सकते हैं। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक Vodafone प्रीेपेड रिचार्ज प्लान अभी सिर्फ कर्नाटक, बिहार और झारखंड, दिल्ली और एनसीआर इसके अलावा UP (West) सर्किल के लिए उपलब्ध है। हालांकि इन्हें बाकी सर्किल में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।