यूजर्स की संख्या के लिहाज से वोडाफोन भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। आइडिया के साथ मर्जर के बाद वोडाफोन पिछले साल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी थी। पिछले दिनों टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियों ने अपने लाइफटाइम इनकमिंग वाली वैलिडिटी प्लान खत्म कर दिए। ऐसे में ग्राहकों को हर महीने इनकमिंग के लिए रिचार्ज करवाना पड़ता है। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) लाया दो खास रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये में मिलेगा इंश्योरेंस
इन दिनों यूजर्स लगभग दो या दो से अधिक नंबर रखते हैं और लंबी अवधि वाले प्लान में अक्सर हम भूल जाते हैं कि रीचार्ज करने की लास्ट डेट क्या है। ऐसे में हम वोडाफोन यूजर्स को बताएंगे कि वे अपने वोडाफोन नंबर की वैलिडिटी, बैलेंस और डाटा कैसे मालूम कर सकते है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
स्मार्टफोन में वोडाफोन की सर्विस लेने वाले यूजर्स माई वोडाफोन ऐप से अपने अकाउंट की आउटगोइंग, इनकमिंग वैलिडिटी, डाटा बैलेंस, बैलेंस जैसी जानकारी देख सकते हैं। माई वोडाफोन ऐप की होम पर यूजर्स उसके अकाउंट की सारी जानकारी देखने को मिलती है। इस अलावा यूजर्स मेन्यू में क्लिक कर अकाउंट डिटेल की पूरी जानकारी देख सकते हैं। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) ने दिल्ली में शुरू की Wi-Fi Calling सर्विस, अब बिना नेटवर्क करें मोबाइल पर बात
वोडाफोन यूजर्स और फीचर फोन में वोडाफोन नेटवर्क यूज करने वाले कंज्यूमर्स यूएसएसडी कोड के जरिए अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस, अकाउंट की आउटगोइंग वैलिडिटी और इनकमिंग वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए USSD कोड:
इंटरनेट – *111*1*3#
बैलेंस और वैलिडिटी – *111*2*1#
डाटा यूजज – *111*2*2#
रिचार्ड ऑफर्स – *111*1*7#
वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए USSD कोड:
ड्यू अमाउंट – *111#
डाटा यूजेज – *111*1*2#
रोमिंग पैक्स – *111*1*4#
वॉइस पैक्स – *111*1*5#