वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं के लिए इस दिवाली धमाका में खास आॅफर लेकर आया है जहां उपभोक्तओं को 100एमबी डाटा मुफ्त दिया जाएगा। Also Read - Jio ने Airtel, Vi, BSNL को छोड़ा पीछे, मार्च में यूजर्स को मिली 'सुपरफास्ट' डाउनलोडिंग स्पीड
वोडाफोन दिवाली धमाका में कंपनी के 188 मिलियन उपभोक्ताओं दिवाली पर इंटरनेट उपयोग के लिए 100एमएबी डाटा दिया जाएगा। यह डाटा पूरी तरह से मुफ्त होगा। यह आॅफर बुधवार 11 नवंबर को सभी वोडाफोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - Vodafone को यूजर का नंबर बंद करना पड़ा महंगा, अब चुकाने होंगे 50 हजार रुपये
वोडाफोन का 100एमबी मुफ्त डाटा प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को ‘दिवाली’ लिखकर 199 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद दिवाली पर ई-ग्रीटिंग, वेब ब्राउजिंग कर सकते है। साथ ही अपने परिवारजनों व दोस्तों को आॅनलाइन दिवाली मैसेज भेज सकते हैं। Also Read - Vi के इन नए प्लान के सामने फीके पड़े Airtel के ये तीन प्रीपेड प्लान, जानें किस पैक में मिलते हैं क्या बेनिफिट
5 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो दे रहे हैं माइक्रोमैक्स कैनवस 5 को चुनौती
गौरतलब है कि वोडाफोन ने हाल ही में उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन डबल्स आॅफर पेश किया था जिसमें उपभोक्ता दुगने डाटा और दुगने वैधता पैक का आनंद ले सकते हैं।