व्हाट्सएप ने अक्टूबर 2018 में अपने एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए स्टिकर पैक्स फीचर को लॉन्च किया था, जिसके जरिए आप अपने खास को स्टिकर्स भेज सकते हैं। इस ऑप्शन के जुड़ने के बाद से कंपनी हर बड़े अवसर पर स्पेशल स्टिकर्स पैक रिलीज करती है। हाल ही में व्हाट्सएप ने इंटरनेशनल विमेन डे और वैलेंटाइन्स डे के लिए स्टिकर्स पैक लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में चल रहे क्रिकेट फीवर के चलते नया क्रिकेट स्टिकर्स पैक लॉन्च किया है। Also Read - WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिका की आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट, तुरंत रोक लगाने की अपील
आपको बता दें कि फिलहाल भारत में IPL T-20 लीग चल रही है और इस साल जून के आखिर से ICC वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में आप में से कई लोग इन अवसरों में अपने परीवार और दोस्तों को क्रिकेट से संबंधित स्टिकर जरूर भेजना चाहेंगे। Also Read - WhatsApp Privacy Policy पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला! हो रही मामले की 'जांच'
Also Read - Happy Makar Sankranti 2021 WhatsApp Stickers, Status: इस तरीके से कर सकते हैं Wish
फिलहाल यह स्टिकर्स पैक केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी का कहना है कि क्रिकेट स्टिकर्स पैक को जल्द ही iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी पेश किया जाएगा।
न्यूज लिखते समय तक यह क्रिकेट स्टिकर्स पैक डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन यह जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
इस स्टिकर्स पैक डाउनलोड करना बेहद आसान है और आप इसे कुछ स्टेप्स में डाउनलोड कर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। यूजर्स इस स्टिकर्स पैक को ऐप के अंदर से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप ऐप को खोलना होगा और किसी भी चैट के अंदर जाना होगा। इसके बाद टाइपिंग स्पेस के पास बने इमोजी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे दिखाई देने वाले तीन ऑप्शन (Emoji, Gifs, Stickers) में से स्टिकर्स ऑप्शन पर जाना होगा। आखिर में आपको टॉप राइट में बने “+” साइन पर क्लिक करना होगा और क्रिकेट पैक स्टिकर्स पैक ढूंढ कर उसे डाउनलोड करना होगा।