WhatsApp ने अपने मोस्ट अवेटेड कस्टम चैट वॉलपेपर फीचर को रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स हर चैट में अपने वॉलपेपर को बदल सकेंगे। पहले एक ही वॉलपेपर हर चैट्स के लिए ही इस्तेमाल किए जा सकते थे। Whatsapp का ये फीचर Hike Messenger से इंस्पायर्ड है। इस फीचर के साथ-साथ Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी ने कई और कस्टमाइज्ड फीचर्स को भी Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किए हैं। Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Whatsapp के अन्य कस्टमाइजेशन्स की बात करें तो नॉर्मल और डार्क मोड दोनों के लिए अलग-अलग वॉलपेपर अब सेट किए जा सकते हैं। इसके अलावा वॉलपेपर को अलग-अलग कलर में डूडल कर सकेंगे। यही नहीं, WhatsApp स्टीकर्स को टेक्स्ट और इमोजी दोनों के जरिए सर्च किए जा सकते हैं। अभी हाल ही में Whatsapp ने अपने पेमेंट फीचर को रोल आउट किया था। इसके अलावा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में हाल के दिनों में डिसअपियरिंग मैसेज और ऑल्वेज म्यूट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Also Read - WhatsApp का नया फीचर, ऑडियो और Video Call होगी मजेदार
Also Read - WhatsApp को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा
नए फीचर्स
कस्टम चैट वॉलपेपर- नए रोल आउट फीचर की बात करें तो इसमें यूजर्स अलग-अलग चैट के लिए सेपरेट वॉलपेपर लगा सकते हैं। इस फीचर की वजह से चैट को यूजर्स डिस्टिंग्यूश कर सकेंगे।
डिफॉल्ट डूडल वॉलपेपर- WhatsApp ने अपने डिफॉल्ट डूडल वॉलपेपर में भी बदलाव किया है। अब ये वॉलपेपर भी अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होंगे। यूजर्स डार्क या ब्राइट एलबम्स में से इन डूडल वॉलपेपर को सिलेक्ट कर सकते हैं।
नॉर्मल और डार्क मोड के लिए सेपरेट वॉलपेपर- अब यूजर्स नॉर्मल और डार्क मोड दोनों के लिए अलग-अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नई सेटिंग्स के जरिए जैसे ही आप ऐप में लाइट मोड से डार्क मोड में चेंज करेंगे ये अपने आप वॉलपेपर को भी चेंज करेगा।
Whatsapp को भारत में करोड़ों यूजर्स हैं और ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। ऐसे में Whatsapp लगातार यूजर्स की डिमांड के मुताबिक, अपने ऐप्स में नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है।