व्हट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने स्टेटस में टेक्स्ट की जगह अब फोटो, वीडियोज या GIF को अपलोड कर सकते हैं। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है व्हाट्सएप ने एक नए सिस्टम का परीक्षण शुरू कर दिया है जो छोटा व्यवसाय करने वाले कारोबारियों को उपभोक्ताओं से सीधे बात करने की सुविधा प्रदान करेगा। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सएप पैसे कमाने के लिए तैयारी कर रहा है। Also Read - WhatsApp पर अब 2 दिन बाद भी 'Delete for everyone' के तहत मैसेज होंगे डिलीट, ये है नई टाइम लिमिट!
Also Read - WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, किसी को नहीं चलेगा पता आप ऑनलाइन हैं या नहींआपको याद हो तो व्हाट्सएप पहले अपने यूजर्स से 0.99 डॉलर की सालाना मेम्बरशिप फीस वसूल किया करता था, लेकिन लगभग 19 अरब डॉलर में फेसबुक द्वारा इसे अपनाए जाने के कुछ सालों बाद व्हाट्सएप ने ये मेंबरशिप फीस लेनी बंद कर दी थी। इससे पहले व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टोन ने कहा, ‘छोटे और मध्यमवर्गीय बिजनेस के लिए भी व्हाट्सएप होगा। एक ऐसी जगह जहां पर कर्मचारी कम मगर उपभोक्ता ज्यादा होंगे। यह अपने आप में एक अलग ही लक्ष्य है।’ Also Read - WhatsApp ने मई में बैन किए 19 लाख से भी ज्यादा भारतीय अकाउंट, जानें वजह
इसे भी देखें: सैमसंग मोबाइल फेस्ट: गैलेक्सी ऑन नेक्सट, गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन और गियर फिट2 के साथ इन डिवाइस पर मिल रही भारी छूट
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार नई प्रणाली परीक्षण के शुरुआती दौर में है। वहीं, व्हाट्सएप कुछ छोटे व्यापारियों से बात कर रहा है जो वाई कंबिनेटर स्टार्टअप इनक्यूबेटर का एक हिस्सा हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए स्पैमिंग से बचाने के तरीकों पर भी काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी एक सर्वेक्षण का आयोजन करने पर विचार कर रही है, जिससे यह तय हो सके कि उपयोगकर्ता व्यापारियों से कितनी बातचीत करना चहाते हैं।
इसे भी देखें: अब पेटीएम से कर पाएंगे रिलायंस जियो का नंबर भी रिचार्ज…
बता दें कि यह पहली बाक नहीं है जब व्हाट्सएप को लेकर इस प्रकार की खबर सामने आ रही है। इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि नए कमर्शियल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। खासकर बिजनेस के लिए। इसके बाद जानकारी सामने आई थी की कंपनी ‘WhatsApp For Business’ नाम के एप पर काम कर रही है और भारत में जल्द ही इसेक पयलेट प्रोग्राम को पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें: नोकिया 6: एकबार फिर से महज़ कुछ ही समय में सेल आउट हुआ नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन
गौरतलब है कि कई कंपनियों की नजर भारत के मार्केट में बनी हुई है। बीते सप्ताह देश में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा स्काइप लाइट लॉन्च किया गया। व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या बिलियन से भी ज्यादा है। बीते सप्ताह लॉन्च किए गए फीचर्स में यूजर्स फोटो और वीडियो भी स्टेटस में रख सकते हैं, जो कि 24 घंटे बाद अपने आप हट जाएगा।