माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो पर रन करने वाले सभी स्मार्टफोन पर आज से मैसेजिंग ऐप WhatsApp नहीं चलेगा। WhatsApp ने कुछ महीने पहले ये जानकारी दी थी। अगर आप भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो 1 जनवरी 2020 से आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। ऐसे में यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइसों पर स्विच करना होगा। इससे पहले व्हाट्सऐप ने ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि हम विंडो फोन से 31 दिसंबर 2019 के बाद मैसेजिंग ऐप सपोर्ट को वापस ले लेंगे। ऐसे में आप विंडो मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल 31 दिसंबर 2019 के बाद या फिर कहे अगले साल 1 जनवरी 2020 से नहीं कर पाएंगे। Also Read - New Year 2020: गूगल ने न्यू ईयर ईव पर पटाखों की आतिशबाजी के बीच बनाया शानदार डूडल
बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप लगातार पुराने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से सपोर्ट वापस लेता है। ऐसे में कंपनी ने फैसला लिया है कि वह 31 दिसंबर 2019 के बाद से विंडो फोन्स पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर देगी। इससे पहले कंपनी विंडो फोन्स के लिए जून महीने में अपडेट जारी किया था। Also Read - 2020 foldable phones: Samsung, OnePlus, Xiaomi और Huawei अगले साल करेंगी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च
Also Read - Top 5 Interesting Xiaomi Products : शाओमी के ये टॉप इंटरस्टिंग प्रोडक्ट 2020 में भारत में हो सकते हैं लॉन्च
WhatsApp दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप है। भारत में 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इस ऐप को यूज करते हैं। व्हाट्ऐप की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी सिंपलिसिटी और यूजर फ्रेंडली फीचर्स हैं। इसके साथ ही इस ऐप के जरिए न सिर्फ टैक्स चैटिंग बल्कि ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी सकते हैं।
WhatsApp ending support for all Windows Phone
फिलहाल WhatsApp सिर्फ Windows Phone 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और आगे के ओएस पर ही चल रहा था, लेकिन 1 जनवरी 2020 के बाद से इन फोन्स पर भी व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। इसके साथ ही WhatsApp ऐप को माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर से भी हटाया जा चुका है। बता दें कि KaiOS 2.5.1+ OS पर रन करने वाले फोन्स में व्हाट्सऐप चलता रहेगा। इनमें JioPhone और JioPhone 2 फोन शामिल हैं।