दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल में लीडरशिप के मामले में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। पिछले चार साल में गूगल में टॉप लीडरशिप के मामले में महिलाओं की प्रतिशत में इजाफा आया है। इस बात का खुलासा गूगल की एनुअल डायवर्सिटी रिपोर्ट में हुआ है। कंपनी ने इस रिपोर्ट को गुरुवार को जारी किया है। Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेट
Also Read - Google ऐप डेवलपर्स को 711 करोड़ रुपये देने को तैयार, जानें क्या है मामलाक्या कहती है रिपोर्ट? Also Read - Google Switch to Android ऐप Pixel के अलावा इन स्मार्टफोन को भी करेगा सपोर्ट
गूगल की एनुअल डायवर्सिटी रिपोर्ट के मुताबिक, लीडरशिप रोल में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा आया है। यह इजाफा पिछले चार सालों में आया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले चार सालों में लीडरशिप रोल में महिलाओं की भागेदारी 20.8 फीसदी से बढ़कर 25.5 फीसदी हुई है।
ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या के मामले में पीछे हैं महिलाएं
गूगल के ग्लोबल वर्कफोर्स में महिलाओं की संख्या अभी भी पुरुषों के मुकाबले कम है। गूगल ने अपनी एनुअल डायवर्सिटी रिपोर्ट में बताया है कि वैश्विक स्तर पर महिलाओं की भादेगारी 30.9 फीसदी है जबकि पुरुषों की 69.1 फीसदी है।
महिलाओं की ओवरऑल हायरिंग में गिरावट
बता दें कि गूगल में टेक पॉजिशन में महिलाओं की हायरिंग में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2017 में टेक पॉजिशन के लिए हायर महिलाओं की संख्या 24.5 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, ओवरऑल महिलाओं की हायरिंग में गिरावट आई है, जो कि 31.4 फीसदी से 31.2 फीसदी हुई है।