एप्पल अपने 31वें वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2020 ) के लिए तैयार है। डेवलपर्स का यह इवेंट आज यानी 22 जून को शुरू हो रहा है, जो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे (10.00 AM PDT) शुरू होगा। यह एप्पल द्वारा कोनोरा वायरस महामारी के दौरान शुरू किया जा रहा ऑनलाइन इवेंट है। यह कॉन्फ्रेंस फ्री है, जिसे यूजर्स एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। बता दें कि डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 26 जून तक चलेगी। Also Read - iPhone 12 के डिजाइन में हो सकता है बड़ा बदला, जानिए क्या है एप्पल का प्लान!
कैसे देख सकते हैं WWDC 2020
जैसा कि पहले ही बताया गया है यह एक ऑनलाइन इवेंट है, जो सभी के लिए फ्री है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होगी। जिसे फैंस और डेवलपर्स फ्री में देख सकते हैं। यदि आप एप्पल टीवी का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर भी आप इस इवेंट को देख सकते हैं। यह इवेंट भारतीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होगा। यूट्यूब एप पर यूजर्स रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। Also Read - iPhone SE 2020 को लॉन्च करते ही एप्पल ने लिया बड़ा फैसला, नहीं बिकेगा आईफोन 8
ध्यान रहे कि आज के इवेंट के अतिरिक्त एप्पल WWDC 2020 का कोई भी इवेंट यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम नहीं करेगी। यह इवेंट 26 जून तक चलने वाला है, जिसमें सिर्फ आज का इवेंट ही यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम होगा। यदि आप इस इवेंट को हर दिन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एप्पल डेपलपर्स वेबसाइट या एप्पल डेवलपर्स एप की मदद लेनी होगी। Also Read - एप्पल ने iPhone SE को भारत में 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया
इस बार के इवेंट में क्या होगा खास
परंपरागत रूप से एप्पल WWDC इवेंट में अपने आने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में जानकारी देती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से एप्पल इस इवेंट में नए हार्डवेयर पर लॉन्च कर रही है, जैसे होम पैड और मैक प्रो। इस साल एप्पल आईमैक डेस्कटॉप लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के आईमैक 2020 में टी 2 को प्रोसेसर और एएमडी नावी जीपीयू लगा होगा। इसके अतिरिक्त एप्पल इस इवेंट में आईओएस, आईपैड ओएस, मैक ओएस, वॉचओएस और टीवी ओएस लॉन्च कर सकती है।