चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपी शाओमी ने Xiaomi Mi 10T सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि Xiaomi Mi 10T सीरीज 30 सितंबर को एक आनलाइन इवेंट के जरिए अनवील की जाएगी। यह इवेंट 14:00 GMT+2 पर शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Twitter, Facebook, YouTube, और Mi.com पर की जाएगी। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन Mi 10T Lite, Mi 10T और Mi 10T Pro लॉन्च कर सकती है। Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
जिसमें Mi 10T और Mi 10T Pro में पंच होल डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। स्मार्टफोन के प्रो वर्जन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी 64 मेगापिक्सल का सेंसर दे सकती है। एक लीक तस्वीर के मुताबिक प्रो वर्जन की कीमत 699 यूरो हो सकती है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Xiaomi Mi 10T सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी ने एक 5G स्मार्टफोन को टीज किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 300 यूरो से कम हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Mi 10T Lite स्मार्टफोन इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं, जिनके मुताबिक इस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होने वाला है, लेकिन भारत और थाईलैंड से देशों में इस स्मार्टफोन को अलग से लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 8GB RAM, Intel Core i5 प्रोसेसर वाले Mi Notebook 14 पर मिल रहा है 9,000 रुपये का डिस्काउंट
स्मार्टफोन के प्रो वर्जन में 108 megapixel का मुख्य लेंस, 20 megapixel का वाइड एंगल और 8 megapixel का सेंसर मिल सकता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 640 यूरो (लगभग 55,500 रुपये) से 680 यूरो (लगभग 59,000 रुपये) के बीच हो सकती है। फोन में 6.67 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन में 6 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 550 यूरो (लगभग 47,700 रुपये) होगी।
दोनों ही डिवाइसेज के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यानि की ये दोनों ही डिवाइसेज साइड माउंडेट फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। इनके डिस्प्ले की बात करें तो इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाले LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, सामने आए रेंडर्स में OLED पैनल की बात सामने आ रही है। दोनों ही डिवाइसेज 5G कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएंगे। Mi 10T Pro को Geekbench पर मॉडल नंबर (M2007J3SG) के नाम से लिस्ट किया गया है।
You Might be Interested
49999