Xiaomi 11T Pro 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को कुछ दिन पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं। यह शाओमी का दूसरा फोन है जो 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी इसे HyperPhone के नाम से प्रमोट भी कर रही है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB तक RAM और 5160mAh बैटरी वाले Xiaomi 11i 5G को सस्ते में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा तगड़ा Discount
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Xiaomi 11i सीरीज को 120W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरे के साथ पेश किया है। यह फोन भी 108MP कैमरे के साथ आएगा। हाालंकि, इसे एक फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इसका सीधा मुकाबला OnePlus 9RT 5G से होगा। Also Read - 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 12GB तक RAM वाले Xiaomi 11T Pro 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon Sale में मिल रहा हजारों रुपये का Discount
कीमत (Xiaomi 11T Pro Price In India)
शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत हाल ही में लीक हुई है। इसे 54,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। Xiaomi 11T Pro दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आ सकता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India के अलावा Xiaomi के ई-स्टोर और आधिकारिक रिटेल स्टोर के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है। Also Read - 8GB RAM, 108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी वाले Xiaomi 11i HyperCharge पर धांसू ऑफर, 936 रुपये खर्च करके लाएं घर
फीचर्स (Xiaomi 11T Pro Features)
Xiaomi ने इस फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और चार्जिंग फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी कई लीक भी आ चुके हैं। इस फोन में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। साथ ही, इसमें HDR, Dolby Vision आदि का भी सपोर्ट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आएगा। फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है।
शाओमी 11T प्रो (Xiaomi 11T Pro) के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का टेलीमैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 120W Hyper फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।