Xiaomi 12 Pro 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, जो सेल के लिए Amazon वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह जानकारी लेटेस्ट Amazon लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को ‘Coning soon’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें, यह फोन Xiaomi 12 और Xiaomi 12X के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। शाओमी 12 प्रो 5जी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेल
Xiaomi 12 Pro 5G Will be Available on Amazon
फिलहाल, Xiaomi 12 Pro 5G के भारत लॉन्च की डेट कंफर्म नहीं हई है, लेकिन Amazon लिस्टिंग से साफ हो गया है कि यह फोन जल्द भारत में दस्तक देगा और इसकी सेल इस वेबसाइट पर शुरू होगी। अमेजन वेबसाइट पर फोन को डेडिकेटिड एक माइक्रोसाइट क्रिएट की गई है। इस साइट पर फोन को “The Showstopper” कहा गया है और इसका एक टीजर पोस्ट किया गया है, जिसमें फोन की झलक देखने को मिली है। Also Read - Xiaomi 13 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नवंबर में हो सकती है लॉन्च, डिटेल्स लीक
बता दें, भारत में 31 मार्च को Oneplus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था, उस वक्त Xiaomi ने Xiaomi 12 Pro 5G भारत लॉन्च को कंफर्म कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन भारतीय मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus के फ्लैगशिप फोन का तगड़ी टक्कर देगा। Also Read - Xiaomi ने किया था ₹499 में बैटरी बदलने का ऐलान, लेकिन सर्विस सेंटर वालों ने किया मना, जानें पूरा मामला
Xiaomi 12 Pro Specifications
जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 12 और Xiaomi 12X के साथ दस्तक दे चुका है। इससे इस फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्लोबल वेरिएंट MIUI 13 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 12 Pro में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें इसके तीनों कैमरे 50MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन भी 32MP का कैमरा मिलता है।
इसमें 6.73 इंच का WQHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज पेयर की गई है। कंपनी की बैटरी 4,600mAh है, जिसके साथ 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।