Xiaomi 12 सीरीज ग्लोबल मार्केट में आज लॉन्च होगी। यह सीरीज पिछले साल दिसंबर में चीनी मार्केट में लॉन्च की गई थी। इसमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, और Xiaomi 12X शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह सीरीज Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करती है। इसके सभी फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। हालांकि, शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जबकि Xiaomi 12X में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। Also Read - Vivo X80 Pro Alternatives: वीवो के सबसे महंगे फोन को कड़ी टक्कर देंगे Samsung, Xiaomi, OnePlus, Apple के ये फोन
How to watch Xiaomi 12 series launch livestream
Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X वैसे आज 15 मार्च 20:00 GMT +8 पर लॉन्च होंगे। हालांकि, भारतीय समयानुसार लॉन्च इवेंट 16 मार्च सुबह के 1:30 बजे शुरू होगा। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इसका लाइवस्ट्रीम आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। आपकी सहुलियत के लिए हमने लॉन्च इवेंट वीडियो को नीचे इम्बेड किया है। Also Read - 12GB RAM, 120W फास्ट चार्जिंग, 50MP + 50MP + 50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 12 Pro की बंपर सेल, मिलेगा ₹6,000 रुपये का इंस्टेंट Discount
Also Read - Xiaomi 12 Pro Vs OnePlus 10 Pro: कीमत और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कौन-सा फ्लैगशिप फोन रहेगा आपके लिए बेस्ट?
Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X specifications in china
चीन में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, इनका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। बाकि के कैमरा फीचर्स अलग-अलग हैं। शाओमी 12 और शाओमी 12एक्स फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का सुपर मैक्रो कैमरा शामिल है। Xiaomi 12 Pro में तीनों ही बैक कैमरे 50MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 32MP का कैमरा मिलता है।
शाओमी 12 और 12एक्स में 6.28 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जबकि 12 प्रो वेरिएंट में 6.73 इंच का WQHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले आता है। परफोर्मेंस के लिए शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हैं, जबकि Xiaomi 12X में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 12GB तक की RAM और 256GB स्टोरेज शामिल है।
शाओमी 12 और शाओमी 12एक्स में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग मिलती है। 12 प्रो फोन में 4,600mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग शामिल है।