Xiaomi 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्चिंग अभी थमी नहीं है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही कंपनी Xiaomi 12S सीरीज को मार्केट में उतारने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। केवल इतना ही नहीं बल्कि लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। Also Read - 108MP कैमरा, 12GB तक RAM और 5000mAh बैटरी वाले Xiaomi 11T Pro 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon Sale में मिल रहा 4500 रुपये का Discount
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Xiaomi कंपनी जल्द ही दो नए स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। यह दो फोन Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro होंगे। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर दो अज्ञात फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दोनों फोन शाओमी 12एस और शाओमी 12एस प्रो हो सकते हैं। Also Read - Xiaomi 12S Pro फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
Xiaomi 12S and Xiaomi 12S Pro leak Specifications
लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, मार्केट में जल्द ही कुछ फ्लैगशिप फोन छोटे डिस्प्ले के साथ पेश किए जा सकते हैं। इन फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। Also Read - Xiaomi इन स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने के लिए FREE दे रही YouTube Premium, ऐसे उठाएं फायदा
इसके अलावा, यह Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Gen 1 Plus प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इन स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसमें कई हार्डवेयर लेवल की इम्प्रूवमेंट्स की जा सकती है।
फिलहाल, शाओमी 12एस और शाओमी 12एस प्रो स्मार्टफोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी अन्य परते खोली जा सकती हैं।
IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर भी स्पॉट हो चुके हैं फोन-
यह दोनों स्मार्टफोन अपने मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट हो चुके हैं। माना जा रहा है कि मॉडल नंबर 2206123SC शाओमी 12एस का है, जबकि शाओमी 12एस प्रो का मॉडल नंबर 2206122SC हो सकता है। इसके अलावा, नई लीक में शाओमी फोन के दो कोडनेम सामने आए हैं। इसमें ‘unicorn’ कोडनेम Xiaomi 12S का हो सकता है, जबकि Xiaomi 12S Pro का कोडनेम diting हो सकता है।
आपको बता दें, अप्रैल के अंत में कंपनी ने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, यह फोन 120Hz E5 AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक RAM और 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है।