Xiaomi 12S सीरीज लॉन्च की जानकारी हाल ही में सामने आई थी। माना जा रहा है कि शाओमी 12एस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो सीरीज का प्रो मॉडल Chinese 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकार सामने आई है। Also Read - Xiaomi इन स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने के लिए FREE दे रही YouTube Premium, ऐसे उठाएं फायदा
Xiaomi 12S Pro में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
91mobiles की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi स्मार्टफोन चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर Xiaomi 2206122SC के साथ लिस्ट है। माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Xiaomi 12S Pro के रूप में लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताा इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी का यह अपकमिंग फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (20Vdc, 6A Max) मिलेगा। Also Read - 64MP कैमरा, 4250mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G को सस्ते में लाएं घर, Amazon Sale में मिल रहा तगड़ा Discount
फिलहाल, चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए केवल इतनी ही जानकारी सामने आई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी भी इस फोन से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक कर देगी। Also Read - Xiaomi 12 Ultra का डिजाइन रेंडर लीक, मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ये स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 12S में मिल सकती है 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड
आपको बता दें, शाओमी 12 प्रो के अलावा 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर वनीला Xiaomi 12S भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे जानकारी मिली थी कि यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा।
Xiaomi 12S Pro specifications Leak
इससे पहले भी शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 2K QHD+ curved OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि यह Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 12S Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंर्ट मिग सपोलेगा।