Xiaomi (शाओमी) भारत में Redmi Note 7 Pro यूजर्स के लिए फाइनली MIUI 12 की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने डिवाइस के लिए MIUI 12 के बीटा संस्करण पर काम करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट को Mi कम्युनिटी फोरम के माध्यम से साझा किया गया था। Xiaomi ने डिवाइस के लिए बीटा टेस्टर शुरू कर दिया है, ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले महीनों में स्टेबल वर्जन को रोल आउट किया जाएगा। Also Read - शाओमी के Mi NoteBook 14 सीरीज लैपटॉप अब ओपन सेल पर उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स
हालांकि इससे पहले शाओमी किसी भी बग या फिर सभी इश्यू को फिक्स करना चाहेगा। Redmi Note 7 Pro को 2019 में लॉन्च किया गया था और यह MIUI 12 अपडेट दिए जाने स्मार्टफोन की लिस्ट का हिस्सा है। Also Read - शाओमी Mi A3 स्मार्टफोन में हुई थी गड़बड़ी, कंपनी ने जारी किया सही अपडेट
Mi fans, calling out all our #RedmiNote8Pro, #RedmiNote7Pro, #RedmiNote7 & #RedmiNote7S users to become a part of pilot testing of #MIUI12.
Let us come together & make #MIUI better for everyone. Apply now: https://t.co/xjWP1qECOJ
RT to spread the word. pic.twitter.com/THs8e4jWJg
— MIUI India (@MIUI_India) June 12, 2020
हालांकि इससे पहले कि फोन MIUI 12 अपडेट प्राप्त करें, यह महत्वपूर्ण है कि एंड्रॉइड 10 MIUI 11 का फाइनल स्टेबल वेरिएंट Redmi के लिए जारी किया जाए।
Xiaomi Android 10 update for Redmi Note 7 Pro
कंपनी ने मार्च में अपने फोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉइड 10 अपडेट को अंतिम रूप दिया। हालांकि तब लेटेस्ट Android 10 अपडेट केवल उन लोगों को लिए उपलब्ध था जो चीन में रहते हैं। एंड्रॉइड 10 अपडेट के बारे में बात की जाए तो लेटेस्ट Redmi Note 7 Pro का अपडेट 2.1जीबी साइज का था। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक यह साफ्टवेयर अपडेट स्मार्टफोन में स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट लाता है। कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर अपडेट में मई एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच को भी जोड़ा था।
ऑफिशियल Mi ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने MIUI 12 डेलवपमेंट में प्राइवेसी प्रोटेक्शन पर मुख्य फोकस किया है। नए वर्जन में यूजर्स यह देख सकते हैं कि कोई एप वास्तविक समय में किन परमीशन का इस्तेमाल कर रहा है। नए वर्जन के एप परमीशन सेक्शन में “एप्लिकेशन का उपयोग करते समय” और “नोटीफाई” का ऑप्शन मिलता है। Xiaomi ने MIUI 12 में नया कंट्रोल सेंटर जोड़ा है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यूजर्स के साथ तस्वीरें साझा करते समय स्थान की जानकारी और मेटाडेटा को हटाया जा सकता है। यूजर्स टॉप लेफ्ट कॉर्नर में परमीशन एक्सेस इंडीकेटर के जरिए देख सकता है जब कोई एप किसी परमीशन का इस्तेमाल करता है।