Xiaomi (शाओमी) भारत में जल्द ही 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी 108 मेगापिक्सल वाले कैमरे को Mi 10 स्मार्टफोन में देगी। यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। शाओमी और अमेजन दोनों ही ऑफिशियल टीजर के जरिए इस बारे में पहले ही जानकारी दे चुके हैं। हाल में शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने भी इसको लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें Mi 10 में 108 मेगापिक्सल कैमरा देने की बात कही गई है।
हालांकि इस फोन को भारत में किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में लॉकडाउन अभी 17 मई तक बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने रेड जोन के अलावा बाकी जोन में ई-कॉमर्स को सामान की डिलीवरी करने को कहा है। ऐसे में उम्मीद है कि शाओमी जल्द ही इस नए स्मार्टफोन को पेश करेगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Xiaomi ने चीन में Mi 10 सीरीज को फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस प्रीमियम सीरीज में दो फोन को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया था। ये दोनों फोन हाई एंड स्पेसिफिकेशंस और Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ पेश किए गए थे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
Xiaomi Mi 10 को चीन में CNY 3,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 42,200 रुपये होते हैं। हालांकि भारत में हाल में मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ा दिया गया है, ऐसे में फोन की कीमत भारत में क्या होगी, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कंपनी अपने इस फोन को भारत में आने वाले दिनों में जल्द ही पेश कर सकती है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
You Might be Interested
49999