Xiaomi ने भारत में इस साल के शुरुआत में Mi Notebook 14 Horizon Edition को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में लैपटॉप के पोर्टफोलियो में नया डिवाइस ऐड Mi Notebook 14 e-learning edition (ई-लर्निंग एडिशन) को पेश किया है। इस लैपटॉप के साथ शाओमी ने भारत में नया पॉकेट पावर बैंक Mi Pocket Power Bank Pro को भी लॉन्च किया है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
Mi Notebook 14 e-learning edition : कीमत
शाओमी के लेटेस्ट Mi Notebook 14 e-learning edition लैपटॉप को 10th Gen Intel Core™ i3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप को सिंगल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। शाओमी का यह लैपटॉप सिल्वर कलर में पेश किया है। इस लैपटॉप को 34,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस लैपटॉप को Mi.com, Mi Homes, Amazon.in से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप को ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से 5 नवंबर यानी आज से ही खरीदा जा सकता है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Mi Notebook 14 e-learning edition : स्पेसिफिकेशंस
लेटेस्ट Mi Notebook 14 e-learning edition लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें कंपनी ने 14-इंच की फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी है जिसका रेज्यूलेशन 1920×1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 और व्यूविंग एंगल 178 डिग्री है। शाओमी के लैपटॉप का आकार 17.95mmx323mmx228mm है और इसका भार 1.5Kg है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Mi Notebook 14 e-learning edition लैपटॉप को Intel CoreTM i3-10110U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसकी स्पीड को 2.1GHz पर क्लॉक किया गया है। इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 256GB की SATA 3 SSD स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में सीजर की-बोर्ड और मल्टी टच टचपैड दिया है। शाओमी का यह लैपटॉप Windows 10 Home Edition पर रन करता है। इस लैपटॉपमें 46Wh की बैटरी दी गई है।
शाओमी के लैपटॉप में दो 2W स्पीकर दिए हैं जो DTS Audio प्रोसेसिंग ऐप सपोर्ट, 3.5mm जैक के साथ आता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड 802.11ac Wi-Fi और Bluetooth 5.0 दिया गया है।