शाओमी ने भारत में अपना एक और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक स्ट्रैस बस्टर एसेसरीज है, यानि यह यूजर के स्ट्रैस को कम करने या खत्म करने में मदद करता है। यह भारत में 199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस एसेसरीज को आप कभी भी Mi.com के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 50 रुपये का डिलिवरी चार्ज अलग से देना होगा। यह फिलहाल एक ही कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें व्हाइट और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन शामिल है। Also Read - 8GB RAM, Intel Core i5 प्रोसेसर वाले Mi Notebook 14 पर मिल रहा है 9,000 रुपये का डिस्काउंट
एसेसरी काफी स्मूथ कर्व्ड ऐज के साथ आती है, जिससे इसे पकड़ना आसान रहता है। इसका वजन 25 ग्राम है और आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे 14 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही कंपनी ने Mi Rollerball Pen Refill को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 119 रुपये है और यह Mi.com के जरिए खरीदा जा सकता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
शाओमी स्मार्टफोन के अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट भी बनाती है। हाल ही में कंपनी ने चीन में इलैक्ट्रॉनिक से लेकर होम अप्लायंस तक कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। धीरे-धीरे कंपनी इन प्रोडक्ट्स को दूसरे देशों में भी लॉन्च कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया इलैक्ट्रॉनिक रेफ्रिजरेटर Yunmi 118-लीटर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया था। Yunmi 118-लीटर रेफ्रिजरेटर की कीमत RMB 699 (लगभग 7,500 रुपये) है।
यह चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। शाओमी भारत में भी अपनी स्मार्टफोन लाइनअप से हट कर कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट भारत में भी लॉन्च कर रही है। आने वाले समय में हम चीन में लॉन्च हुए कई प्रोडक्ट्स को भारत में भी देख सकते हैं।