चाइनीज कंपनी शाओमी ने आखिरकार अपने होम मार्केट में दो नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में Redmi 7 और Redmi Note 7 प्रो को लॉन्च किया। कंपनी ने Redmi 7 के बेस वेरिएंट को चीन में 699 युआन में लॉन्च किया है , जो भारतीय रुपये के हिसाब से 6,000 रुपये होते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अगला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 799 युआन है। भारतीय करेंसी में यह रकम 8,000 रुपये होती है। इसका हाई एंड वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 999 युआन है। भारतीय रुपये में यह कीमत 10,000 रुपये होती है।
Redmi 7 की स्पेसिफिकेशंस
Redmi 7 में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है । फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में स्नैपड्रैगन 632SoC है। फोन को एंड्रॉइड पाई के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है । स्मार्टफोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।
शाओमी पहले ही Redmi Note 7 प्रो को भारत में लॉन्च कर चुकी है। Redmi Note 7 Pro में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC और बेहतर गेमिंग के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। इसके साथ ही Redmi Note 7 Pro में 6जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 के साथ प्रीलोडेड आता है। कंपनी ने Redmi Note 7 Pro का एक ही वेरिएंट चीन में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,599 युआन तय की गई है जो भारतीय मुद्रा में करीब 16,300 रुपये होती है।