Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज के रिटेल बॉक्स से चार्जिंग अडेप्टर हटा दिया है। इसके साथ ऐप्पल अपने पुराने मॉडल iPhone 11 सीरीज और iPhone SE 2020 के नए रिटेल बॉक्स के साथ भी चार्जिंग अडेप्टर नहीं देगा। ऐप्पल के इस कदम के बाद शाओमी ने नया चार्जर लॉन्च कर दिया है जो iPhone 12 सीरीज को चार्ज करने की कैपेबलिटी रखता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
शाओमी का नया चार्जिंग अडेप्टर USB–C Power Delivery (PD) के साथ आता है जो iPhone 12 को चार्ज करता है। यह चार्जर शाओमी की इकोलॉजिकल चेन कंपनी ZMI ने लॉन्च किया है जो कि iPhone 12 सीरीज के लिए 20W चारजर पेश किया है। यह 20W USB-C फास्ट चार्ज सभी Apple मेबाइल फोन्स के साथ लेटेस्ट iPhone 12 के साथ कॉम्पटिबल है। इस चार्जर की कीमत 39 युआन (करीब 400 रुपये) है। इस चार्जर की सेल 3 नवंबर से शुरू होनी है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
शाओमी का यह चार्जर iPhone 11 और iPhone 12 को फास्च चार्जिंग प्रोवाइड करता है। इसके साथ ही यह मल्टीपल फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल्स के लिए कॉम्पटिबल है। इसके साथ ही यह SamsungGalaxy S10, Apple iPad Pro जैसे डिवाइस के साथ भी कॉम्पटिबल है। Xiaomi 20W Type-C को सफेद रंग में पेश किया गया है। इस चार्जर का वेट 43.8g ग्राम है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
लेटेस्ट Mi 20W Type-C चार्जर को हाई-प्रिसिशन रिजिस्टन्स-कपैसटन्स सेसिंग डिवाइस, ओवर वेल्टेज प्रोटेक्शन सपोर्ट, ओवर करंट प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, ओवर टेंप्रेचर प्रोटेक्शन और एंटी इलेक्ट्रोममेग्नेटिक इंटरफेरिएंस, लो रिप्पल और रेजिस्टेंस टू स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी के साथ पेश किया गया है।