Xiaomi Mi 11 और Mi 11 Pro को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 888 5G के साथ आएगा। कंपनी के को-फाउंडर और CEO ली जून ने अनाउंस किया है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये पहला स्मार्टफोन होगा। ऐसे में इस स्मार्टफोन सीरीज के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स भी सामने आ गए हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
संभावित कीमत
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Mi 11 की कीमत CNY 3,999 से CNY 4,499 के बीच रहेगी। यानि की इसे 45,000 रुपये से लेकर 50,700 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Mi 11 Pro को CNY 5,299 से लेकर CNY 5,499 यानि की 60,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फोन के वेरिएंट्स और कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के मुताबिक, Xiaomi Mi 11 और Mi 11 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे लुक और डिजाइन के साथ आएंगे। ये 6 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इसके डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आएगा और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
फोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के बैक में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 200MP का आउटपुट दे सकता है। फोन में इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। साथ ही, इसमें 48MP का टेलिफोटो सेंसर दिया जाएगा।
दोनों ही डिवाइसेज LPDDR5 8GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। ये UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेंगे। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।