इस बात को लेकर कोई संशय नहीं है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतें हर साल बढ़ती रहती हैं। कंपनियां स्मार्टफोन में नए फीचर, हार्डवेयर में नए इनोवेशन और बेहतर मैकेनिज्म और टेक्नोलॉजी के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करती हैं। लेकिन इन सब के बीच चाइनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi किसी तरह से मैनेज करते हुए अफोर्डेबल कीमत में अपने स्मार्टफोन उपलब्ध करवाती है। लेकिन हमने इस साल Mi 10 सीरीज और Redmi K30 Pro के साथ कंपनी में बदलाव देखा है। कंपनी यह ट्रेंड भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन्स के साथ भी कॉन्टीन्यू करेगी। Also Read - Redmi 9A स्मार्टफोन इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ हो सकता है लॉन्च
सभी ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि का एक कारण सभी स्मार्टफोन में नया Qualcomm Snapdragon 865 SoC का यूज करना है। इस चिपसेट की कीमत इससे पहले के चिपसेट जैसे Snapdragon 855 Plus से काफी ज्यादा है। इस चिपसेट के महंगे होने का एक कारण इसमें लगा 5G मॉडेम भी है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि अपकमिंग Snapdragon 875 चिपसेट भी महंगा हो सकता है। Also Read - Honor 10X Max 5G स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, बेंचमार्क पर आया नजर
Snapdragon 865 के साइज में बड़ा होने के कारण यह ज्यादा जगह भी लेता है जिसके चलते स्मार्टफोन का साइज भी बड़ा हो रहा है। इसके चलते स्क्रीन और दूसरे कॉम्पोनेंट बड़े लग रहे हैं। इसके चलते स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे पार्ट महंगे हो रहे हैं। GizChina, की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi के एक लीक डॉक्यूमेंट में अपकमिंग Qualcomm Snapdragon 875 SoC की कीमत सामने आई हैं। अपकमिंग चिपसेट की कीमत USD 250 (करीब 18,907 रुपये) है। इस चिपसेट की कीमत भारत के मिडरेंज स्मार्टफोन के कीमत जितनी ही है। यह चिपसेट Snapdragon 865 से करीब 100 USD महंगा है। Also Read - रियलमी ने महंगे किए यह स्मार्टफोन, जानिए किसकी कीमत कितनी बढ़ी
ऐसे में महंगे चिपसेट के चलते साल 2021 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतें महंगी हो सकती हैं। इसके साथ ही हार्डवेयर इंप्रूवमेंट और दूसरे प्रीमियम कॉम्पोनेंट के चलते स्मार्टफोन की कीमतें महंगी हो सकती हैं। Xiaomi के Mi 11 सीरीज और Redmi K40 Pro की कीमतें इससे प्रभावित होते हुए महंगी हो सकती हैं। Snapdragon चिपसेट के चलते OnePlus, Samsung, Oppo, और दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन भी महंगे लॉन्च होंगे।
Story Timeline
You Might be Interested
32500
49999