चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने अपने फिटनेस ट्रेकर Mi Band 3 और Mi Band 4 लिए नया अपडेट रोल आउट किया है। शाओमी की ओर से जारी किए गए इस अपडेट में काफी इंटरेस्टिंग फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से Xiaomi Mi Band यूजर अपने लैपटॉप को बैड से अनलॉक कर पाएंगे। शाओमी की ओर से पेश किया गया यह अपडेट फिलहाल सिर्फ इंडियन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। शाओमी की ओर से पेश किया गया लैपटॉप अनलॉकिंग फीचर को फिलहाल वहीं यूजर यूज कर पाएंगे जिनके लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। Also Read - Oppo ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में किया इजाफा, अब इतने महंगे हुए फोन
Xiaomi Mi Band 4 new update details
शाओमी के इस फीचर पर TizenHelp.com, की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह फीचर फिलहाल Mi Band 4 और Mi Band 3 यूजर के लिए ही पेश किया गया है। Mi Band के पुराने मॉडल इस फीचर पर काम नहीं करेंगे। इस फीचर के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी पड़ती है। बता दें कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप पहले से यह फीचर ऑफर करते हैं। Also Read - Xiaomi के बाद Realme ने भी बढ़ाए स्मार्टफोन्स की कीमतें
हालांकि इस रिपोर्ट में यह साफ नहीं लिखा है कि असल में यह फीचर कैसे काम करेगा। शाओमी का यह भी कुछ-कुछ विंडो 10 में दिए डायनमिक लॉक और एंड्रॉयड के स्मार्ट लॉक की तरह हो सकता है। ब्लूटूथ बेस्ड इस फीचर से बैंड लैपटॉप के अपने आप कनेक्ट हो जाएगा और लैपटॉप अनलॉक हो जाएंगा। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Xiaomi Mi Band 4 को मिले नए अपडेट में स्टेप काउंटर पहले से इंप्रूव हुई है। Also Read - OnePlus ने किया कंफर्म, OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स
Xiaomi Mi Band 4 और 3 यूजर्स को इस फीचर को यूज करने के लिए फिल्मवेयर को अपडेट करना होगा। इसके साथ ही इस अपडेट में साइन-इन और ट्रैकिंग डाटा स्रिंक करने के लिए Apple ID सपोर्ट भी दिया गया है। अगर यह अपडेट आपको नहीं मिला है तो आने वाले कुछ दिनों में यह अपडेट आपको मिल जाएगा।