शाओमी के फिटनेस ट्रेकर Mi Band 5 को लेकर लीक रिपोर्ट का दौर शुरू हो गया है। शाओमी ने कुछ दिनों पहले ही इस फिटनेस बेंस के लॉन्च को कंफर्म किया है। चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर अपकमिंग Mi Band 5 की लाइव इमेज शेयर की गई है। इसके साथ ही नए चार्ज का डिजाइन भी इन फोटोज के जरिए रिवील हुआ है। इसके साथ ही टिपस्टर ने शाओमी के अपकमिंग Mi Band 5 की कीमत और फीचर्स भी रिवील किए हैं। Also Read - Xiaomi ने दमदार फीचर के साथ 17 हजार में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन
शाओमी के अपकमिंग फिटनेस ट्रेकर की फोटो Weibo पर शेयर की है। इस फोटो में Mi Band 5 ब्लैक कलर का है। इसके साथ ही कंपनी ने “plug-in” टाइप का चार्जर दिया है। लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Mi Band 5 की डिस्प्ले पहले से बड़ी हो सकती है। Also Read - Huawei Enjoy Z 5G स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल बैक कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस
Mi Band 5 expected price
Mi Band 5 की कीमत की बात करें तो यह फिटनेस ट्रेकर चीन में 200 CNY (करीब 2,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन खबरों की मानें तो शाओमी इसे जून महीने के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है। फिलहाल भारत में शाओमी के Mi band 4 की कीमत 2,299 रुपये है। Also Read - Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा के साथ दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल के लिए आएगा, जानें कीमत
Mi Band 5 expected features
Mi Band 5 के फीचर्स की बात करें तो यह फिटनेस ट्रेकर SpO2 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। जिसे ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा नापने के लिए यूज किया जाता है। इसके साथ ही यह बैंड NFC और Amazon Alexa सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
इसके साथ ही शाओमी का यह स्मार्टबेंड Personal Activity Intelligence (PAI) फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही खबरें ये तक हैं कि Mi Band 5 का ग्लोबल वर्जन Mi Smart Band 5 के नाम से पेश किया जा सकता है। जिसका मॉडल नंबर XMSH11HM हो सकता है।