Xiaomi (शाओमी) ने पिछले साल चीन में Mi eBook को लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी ने इसके बाद अपने इस प्रॉडक्ट को दूसरे किसी भी ग्लोबल मार्केट में पेश नहीं किया है। लेकिन इस हफ्ते कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि इस डिवाइस ने Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन को पास किया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी अपने इस डिवाइस को अन्य मार्केट में जल्द ही पेश कर सकती है।
यह Mi eBook reader ब्लूटुथ SIG डाटाबेस पर स्पॉट हुआ है। इससे पता चलता है कि डिवाइस Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसे Mi eBook reader की लिस्टिंग के साथ स्पॉट किया गया है। शाओमी ने अपने इस प्रॉडक्ट के जरिए एक नए सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी के इस प्रॉडक्ट की टक्कर Amazon Kindle, Barnes & Noble, और Kobo जैसे ब्रांड्स से होगी। Also Read - शाओमी के 8MP कैमरा, 16GB स्टोरेज और 3000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदें सिर्फ 2999 रुपये में
Xiaomi Mi Reader Price and Specifications
Xiaomi Mi Reader को कंपनी ने चीन में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका बेस मॉडल 579 RMB (करीब 5,900 रुपये) और दूसरा मॉडल 599 RMB (करीब 6,100 रुपये) में पेश (Xiaomi Mi Reader Price) किया है। Xiaomi के ई-बुक रिडर्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Xiaomi Mi Reader Features and Specifications) की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में 6 इंच की HD E-Link डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 1024×768 Pixel है। Also Read - MIUI 12 का अपडेट अगस्त तक इन शाओमी स्मार्टफोन को मिलेगा, देखिए लिस्ट
E-Book में रिडिंग के दौरान यूजर्स की सहूलियत के लिए 24 ब्राइटनेस लेवल दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एंटी-ग्लेयर फिनिश भी दिया गया है। शाओमी के इस ई-बुक में Allwinner B300 SOC दिया है, जिसकी स्पीड को 1.8Ghz पर क्लॉक किया गया है। इसमें 1GB RAM और 16 GB स्टोरेज दी गई है। Xiaomi Mi Reader कंपनी की कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस पर रन करेगा जोकि Android 8.1 पर बेस्ड होगा। इसमें 1800mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है।