शाओमी के मी नोट 2 स्मार्टफोन के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार यह कंपनी का सबसे मंहगा स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी मी नोट 2 इसी महीने 25 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके बारे में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें मी नोट 2 में डुअल कर्व्ड ऐज स्क्रीन और डुअल कैमरा सेटअप होने की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं और क्या खास हो सकता है शाओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन में। Also Read - शाओमी Mi Note 2 के लिए उपलब्ध हुआ एंड्राइड ओरियो MIUI ग्लोबल बीटा अपडेट
Also Read - शाओमी Global MIUI 9 Android skin भारत में 2 नवंबर को होगा लॉन्चहाल ही में शाओमी के सीईओ ली जून द्वारा खुलासा किया गया था कि मी नोट 2 से हमें काफी उम्मीदें है और यह स्मार्टफोन सरप्राइज के साथ लॉन्च होगा। अब तक मी नोट के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जहां कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मी नोट 2 में सरफेस का उपयोग किया गया है वहीं अब स्मार्टफोन में डुअल कर्व्ड ऐज स्क्रीन होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डुअल बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप भी उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Also Read - शाओमी Mi Note 3 और Mi Note 2 में अंतर
शाओमी मी नोट 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार मी नोट 2 में 5.7-इंच और 5.5-इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले हो सकता है। जिसमें 2560×1440पिक्सल रेजल्यूशन होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम होगी। इसके अलावा यह 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल या 16-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा होगा। मी नोट 2 डुअल कैमरा सेटअप वाला कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी डुअल कैमरा सेटअप के साथ रेडमी प्रो और मी 5एस प्लस का लॉन्च कर चुकी है। मी 5एस प्लस क्वालकॉम की क्लियरसाइट तकनीक से लैस है जो कि शानदार फोटोग्राफी में सक्षम है। वहीं उम्मीद है मी नोट 2 वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी होगी। जिसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम का क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट उपलब्ध हो सकता है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई एचडी वॉयस कॉलिंग सपोर्ट, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हो सकते हैं।
सामने आई अन्य जानकारियों के अनुसार शाओमी मी 2 एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो के साथ मीयूआई 8 पर आधारित होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। जो कि कंपनी के पिछले स्मार्टफोन मी 5एस में उपलब्ध है। अन्य जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि कंपनी मी नो 2 का एक और एक और वेरियंट को मी नोट 2 प्रो के नाम से लॉन्च कर सकती है। जिसमें 8जीबी रैम, 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और एंडरॉयड 7.0 नुगट हो सकते हैं। डुअल कैमरा सेटअप के साथ आॅनर 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत: 29,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वहीं कीमत की बात करें तो अब तक हुए खुलासों में मी नोट 2 की कीमत अधिक होने की जानकारी सामने आई है। जिनके अनुसार यह स्मार्टफोन कंपनी का मंहगा स्मार्टफोन होगा। चाइना के एक एनालिस्ट पेन जुटांग द्वारा दिए गए संकेत के मुताबिक मी नोट 2 की कीमत आरएमबी 4,000 के आस-पास हो सकती है। जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 39,800 रुपए है।