Xiaomi ने भारत में अपनी नोटबुक लाइनअप Mi Notebook 14 का नया लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का नया Mi Notebook 14 (IC) को 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर और 720p HD वेब कैम के साथ लॉन्च किया गया है। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारत में अपनी लैपटॉप लाइनअप Mi Notebook 14 को पिछले साल 2020 में लॉन्च किया था। Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
Mi Notebook 14 लाइन अप को शाओमी ने बहुत कम बैजल और एक्सटर्नल वेबकैम के साथ लॉन्च किया था। इस लाइनअप का लेटेस्ट लैपटॉप को अब कंपनी ने इन-बिल्ट वेबकैमक के साथ पेश किया है। Xiaomi के लेटेस्ट लैपटॉप को 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Also Read - 4GB RAM, 5020mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला Redmi 9 prime हुआ सस्ता, सिर्फ Rs 534 EMI पर खरीदने का मौका
Xiaomi Mi Notebook 14 (IC) Price In India
Xiaomi के लेटेस्ट Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। Mi Notebook 14 (IC) का बेस वेरिएंट 8GB रैम +256GB SSD स्टोरेज और UHD ग्राफिक्स के साथ 43,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके साथ ही 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाले वेरिएंट को दो अलग-अलग ग्राफिक कार्ड के साथ पेश किया है। Also Read - Redmi Note 10 series की लॉन्च से पहले Xiaomi के ये स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 2 हजार रुपये तक का Discount
इसका Navia MX 2.0 को 49,999 रुपये और UHD Graphics वाले मॉडल को 46,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ये लेटेस्ट लैपटॉप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com, Mi Homes, Amazon India, Flipkart और देश के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से खरीदे जा सकते हैं।
Xiaomi Mi Notebook 14 (IC) : स्पेसिफिकेशन्स
Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप में 14-इंच की Full HD anti-glare डिस्प्ले और इन-बिल्ट HD वेबकैम के साथ पेश किया गया है। शाओमी का यह लैपटॉप 10th gen Intel Core i5-10210U प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम और 256GB और 512GB की SSD स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं।
शाओमी ने इस लैपटॉप के 512GB वाले वेरिएंट के एक मॉडल 2GB वीडियो RAM NVIDIA GeForce MX250 ग्राफिक्स के साथ पेश किया है। Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप में दो USB 3.1 पोर्ट, 1 USB 2.0 पोर्ट, 1 HDMI, 1 ऑडियो जैक और 1 DC जैक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड WiFi, और Bluetooth 5.0 दिया है। इसमें 2W के दो स्पीकर दिए हैं जो DTS ऑडियो प्रोसेसिंग ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं।
Mi Notebook 14 (IC) में शाओमी ने 46Wh बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 10 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। शाओमी का लेटेस्ट नोटबुक Windows 10 Home Edition के साथ आता है। इसके साथ ही Microsoft Office 365 का एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है।