शाओमी आज अपने नए एसईडी स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च करनो के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीवी की कीमत को गलती से कपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट हो गया था। इस लिस्टिंग के मुताबिक आगामी Mi TV 4C की कीमत 27,999 रुपए होगी जो कि हाल ही में लॉन्च हुए Mi TV 4 की तुलना में 12,000 रुपए सस्ता है।
कंपनी आज 3:00PM पर अपने टीवी को लॉन्च करेगी। साथ ही इस लॉन्चिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। अगर आप भी इस लॉन्चिंग का हिस्सा घर या ऑफिस में बैठे बनना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mi.com/in/ पर जा सकते हैं।
बता दें कि शाओमी द्वारा पिछले माह पेश किया गया Mi TV 4 भारत में पहला स्मार्ट एलईडी टीवी था, जिसे 39,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट टीवी को और अधिक किफायती बनाने के लिए आज Mi TV 4C और Mi TV 4A मॉडल को पेश कर सकते हैं।
बता दें कि शाओमी Mi TV 4C और Mi TV 4A दोनों ही चीन में उपलब्ध हैं। 43-इंच के Mi TV 4C के अलावा, Mi TV 4A मॉडल भी इस हफ्ते बाजार में आने की संभावना है। Mi TV 4C एक फुल एचडी डिसप्ले, 1जीबी रैम, 8जीबी स्टोरेज, एक quad-core Amlogic T962 64-bit प्रोसेसर से लैस है, और वाई-फाई 802.11 एसी (2.4/5 GHz dual-band Wi-Fi), ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी, और डीटीएस ऑडियो दिए गए हैं। यह नीला प्रकाश-कम करने वाले मोड के साथ आता है जो आंखों पर तनाव को कम करने में मदद करता है।