Xiaomi जल्द ही 3D स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इससे पहले भी 3D स्मार्टफोन्स को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं, लेकिन स्मार्टफोन कंपनियों ने इन्हें लॉन्च नहीं किया है। अब Xiaomi ने अप नए 3D स्मार्टफोन के डिजाइन का पेटेंट किया है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Xiaomi के नए 3D स्मार्टफोन के पेटेंट को लेकर जानकारी LetsGoDigital के हवाले से आई हैं। Xiaomi Mobile Software ने यह पेटेंट The Hague International Design Bulletin के साथ मिलकर WIPO (World Intellectual Property Office) में पिछले महीने (जनवरी 2021) में एप्लाई किया है। दिलचस्प है कि शाओमी के इस पेटेंट को एक महीने के अंदर अप्रूवल मिल गया है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
कैसा है Xiaomi के 3D स्मार्टफोन का डिजाइन
शाओमी की ओर से पेश किए डिजाइन पेटेंट में दिखाई देता है कि शाओमी के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा सेंसर के लिए नॉच, पंच होल या पॉप-अप मैकेनिज्म नहीं दिया गया है। ऐसे में संभव है कि फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें चार कैमरा सेंसर मिलते हैं, जो फोन के चारों कॉर्नर में दिए गए हैं। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
शाओमी के इस स्मार्टफोन के दाएं ओर पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं। इसके साथ ही बाईं ओर सिम ट्रे दिया गया है। इसके साथ ही बॉटम में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसके साथ ही स्पीकर के साथ माइक्रोफोन के लिए होल दिया गया है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 3D फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए चार कैमरा सेंसर फोन के कॉर्नर में प्लेस किए गए हैं। शाओमी से पहले HTC Evo 3D और LG Optimus 3D माक्रेट में आ चुके हैं, जिन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में शाओमी के 3D स्मार्टफोन के लॉन्च की कम ही चान्स हैं।