शाओमी ने नया प्रोजेक्टर लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्टर को चीन में लॉन्च किया है। शाओमी के इस प्रोजेक्टर को MIJIA ब्रांड के तहत पेश किया है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरा प्रोजेक्टर है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Mi Laser प्रोजेक्टर लॉन्च किया था। शाओमी के इस नए प्रोजेक्टर की कीमत करीब 42,200 रुपए है। Also Read - Redmi Pad 3C पर हुआ लिस्ट, 67W चार्जिंग फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Also Read - 11GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग Redmi Note 11T 5G को सिर्फ 753 रुपये में लाएं घर, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेलइस प्रोजेक्टर की बिक्री चीन में 1 जून से होगी। यह प्रोजेक्टर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। बता दें कि इससे पहले पिछले साल कंपनी ने जो प्रोजेक्टर लॉन्च किया था उसकी कीमत 95,000 रुपए थी। इस प्रोजेक्टर के मुकाबले MIJIA ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया यह प्रोजेक्टर काफी सस्ता है।
यह नया MIJIA प्रोजेक्टर 40 से लेकर 120 इंच के स्क्रीन साइज पर चीज़ों को प्रोजेक्ट कर पाएगा। यह तीन मीटर की दूरी से भी स्क्रीन पर चीज़ों को प्रोजेक्ट कर सकेगा। शाओमी का कहना है कि इस नए प्रोजेक्टर में 20 लाख रिफलेक्टिव लेसिस हैं। इसकी मैक्सीमम ब्राइटनेस 800 ANSI lumens है।कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्टर की सेल्फ-लाइफ 10 साल है।