Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi आज तीन नए डिवाइस Redmi 10X, RedmiBook 16 और Redmi X TV सीरीज को होम मार्केट में लॉन्च करेगा। रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने ऑफिशियली लॉन्च इवेंट को कंफर्म करते तीनों डिवाइस की मेन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन टीज किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने तीनों लेटेस्ट Redmi लैपटॉप, फोन और TV की इंफॉर्मेशन शेयर की हैं। Also Read - Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा के साथ दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल के लिए आएगा, जानें कीमत
फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि रेडमी के ये तीनों डिवाइस भारत समेत दूसरे मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे या नहीं। शाओमी रेडमी के तीनों प्रोडक्ट भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। Redmi 10X, RedmiBook 16, Redmi X TV के लॉन्च इवेंट को Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर देका जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन भारत में 4 जून को होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां
RedmiBook 16 laptop: Officially confirmed specifications
RedmiBook 16 लैपटॉप को 16.1 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इस लैपटॉप का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत तक है। यह लैपटॉप AMD Dacentrurus 4000 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। RedmiBook 16 को 65W मिनी पावर अडेप्टर के साथ पेश किया जाएगा। रेडमी का दावा है कि यह लैपटॉप 0 से 50 प्रसेंट चार्ज होने में केवल 38 मिनट का वक्त लेता है। इसके साथ ही सिंगल चार्ज में यह 12 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इस लैपटॉप में कंपनी ने इंटेलिजेंट सेंसर की दी हैं। RedmiBook laptop में कंपनी ने तीन परफॉर्मेंस मोड दिए हैं। रेडमी ने इस लैपटॉप को टीज करते हुए बताया कि यह Xiaomi Bracelet से अनलॉक होने में सिर्फ 1.2 सेकेंड लेता है। Also Read - Realme X50 Pro Player Edition स्मार्टफोन Snapdragon 865 और 65W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Redmi X series TV: Features
नए Redmi X TV में कंपनी ने “हाई-एंड मेटल फुल स्क्रीन” दिया है। इसके साथ ही यह टीवी MEMC (Motion Estimation, Motion Compensation) फीचर को भी सपोर्ट करता है। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz और रेज्यूलेशन 4K है। इस टीवी में कंपनी ने चार 12.5W स्पीकर के साथ 8-unit सब-वुफर दिया है।
Redmi 10X: Confirmed specifications
उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन Redmi 10X 4जी के नाम से लॉन्च हो सकता है। इसके अतिरिक्त चीन में कंपनी Redmi 10X 5G और Redmi 10X Pro 5G दो नए फोन लॉन्च कर सकती है। रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में के मीडियाटेक का प्रोसेसर देगी। ये फोन Dimensity 820 5G प्रोसेसर के साथ आएगी।
यह प्रोसेसर मिड रेंज सेगमेंट के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स की मानें इसकी परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 765जी से बेहतर है। AnTuTu पर इस चिप सेट 400,000 पॉइंट से ज्यादा स्कोर किया है। इस स्मार्टफोन में डुअल 5जी स्टैंडबाय की सुविधा के साथ आएगा। यानी आप इस फोन में एक ही टाइम पर दो 5जी सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के फीचर वाला ये पहला स्मार्टफोन हो सकता है।