Xiaomi के ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह Redmi 8 भी वैश्विक बाजार में एक सफल फोन रहा है। इस वक्त ये स्मार्टफोन कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है। शाओमी की ओर से लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 10 पर होगा। इस स्मार्टफोन को MIUI 11 का अपडेट कुछ हफ्तों के बाद ही मिल गया और अब तो इस फोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित अपडेट भी मिल गया है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लगभग एक साल बाद फोन के ग्लोबल वेरिएंट को MIUI 12 का अपडेट मिल रहा है। Also Read - Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro से जल्द उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले डिटेल लीक
अन्य कंपनियों की तरह शाओमी अपने इस स्मार्टफोन को भी दो MIUI अपडेट और एक एंड्रॉयड अपडेट प्रदान कर रही है। इसलिए कंपनी ने Redmi 8 स्मार्टफोन को दूसरा मीयूआई यानी MIUI 12 का अपडेट प्रदान करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट फिलहाल सिर्फ ग्लोबल वेरिएंट को ही मिल रहा है, जो बिल्ड नंबर V12.0.1.0.QCNMIXM है और यह स्टेबल बिटा फॉर्म में आ रहा है। इसके मतलब है कि ये अभी चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro का पोस्टर हुआ लीक, 10x Periscope कैमरे के साथ 12 फरवरी को होगा लॉन्च!
Redmi 8 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का लेटेस्ट Redmi 8 स्मार्टफोन Redmi 7 को रिप्लेस करेगा। नए डिवाइस में 6.22-इंच की HD+ डिस्प्ले दी है। इस फोन के फ्रंट में वाटर नॉच डिस्प्ले है जिससमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। Xiaomi के इस फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इस डिवाइस में सेंकेंडरी कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है। Also Read - Xiaomi ने Amazon Sale में बेचे 15 लाख स्मार्टफोन, इस सस्ते 5G फोन की हुई बंपर बिक्री
प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में कंपनी ने ऑक्टा कोर Snapdragon 439 SoC चिपसेट दिया है। कंपनी ने इससे पहले Redmi 8A में भी यही चिपसेट दिया था। इस स्मार्टफोन में P2i कोटिंग दी गई है जो इसे स्लैश प्रूफ बनाता है। ये फोन एंड्रॉइड 9 पर बेस्ड MIUI पर रन करता है। इस फोन के बैक में कंपनी ने फिंगप्रिंट सेंसर दिया है। इसके साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट दिया है।