Xiaomi India ने भारत में एक बार फिर से Redmi 8A Dual, Redmi 8, और Redmi Note 8 की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह एक महीने में तीसरी बार है जब शाओमी ने भारत में इन स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। पिछले बार शाओमी ने इन स्मार्टफोन की कीमतों में करीब 500 रुपये का इजाफा किया था। Also Read - Huawei Nova Lite 3 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual का 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले मॉडल को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद शाओमी ने अप्रैल में मोबाइल फोन्स के लिए GST की दर बढ़ा दिए जाने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा कर 6,999 रुपये कर दी थी। Also Read - OnePlus 8 स्मार्टफोन इस तारीख को आएगा बिक्री पर, मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी ने एक बार फिर बॉयर्स को चौंकाते हुए मई स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी थी। मई में कीमतें बढ़ने के बाद शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये हो गई थी। अब कंपनी ने एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमतें 200 रुपये बढ़ा दी हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन अब 7,499 रुपये की रिटेल कीमत में मिल रहा है। इसके साथ ही Redmi 8A Dual स्मार्टफोन का 3GB + 32GB मॉडल की कीमत बढ़ कर 7,999 रुपये हो गई है। Also Read - नोकिया ने लॉन्च किए तीन सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत
कुछ ऐसे ही शाओमी ने दो और स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ी हैं। Xiaomi Redmi 8 स्मार्टफोन का 4GB + 64GB मॉडल देश में 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। GST बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 8,999 रुपये हो गई है। इसके बाद मई महीने कीमत बढ़कर इसकी कीमत 9,299 रुपये हो गई है। अब शाओमी ने एक बार फिर Redmi 8 स्मार्टफोन की कीमत 200 रुपये बढ़ाकर 9,499 रुपये हो गई।
इसके साथ ही Redmi Note 8 स्मार्टफोन को कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया था। Redmi Note 8 स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट में कंपनी ने 2,000 रुपये बढ़ाया था। इसके साथ ही 6GB + 128GB मॉडल की कीमतें 1,500 रुपये बढ़ाई गई थी। अब इस स्मार्टफोन क्रमशः 11,999 रुपये और 14,499 रुपये है। तीनों स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ी कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Story Timeline
You Might be Interested
11499