चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go को यूरोपियन मार्केट और फिलीपींस में पेश कर दिया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत €80 है जो भारतीय रुपये में 6,513 रुपये बैठती है। कंपनी का यह स्मार्टफोन यूरोप में फरवरी से बिक्री के लिए आएगा। यूजर्स इसे ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) आउट ऑफ द बॉक्स आता है। यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है एंड्रॉइड गो के साथ आता है। Also Read - 5020mAh बैटरी, 6GB RAM, 48MP कैमरा वाले Redmi Note 10 Lite पर 'बंपर' ऑफर, मिल रहा 2000 रुपये का Instant Discount
Also Read - Google के नए नियम ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को कर दिया खत्म, 11 मई से नहीं करेंगे फोन में काम
फोन में 5इंच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,280×720 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। फोन में Qualcomm Snapdragon 425 SoC के साथ Quad-core CPU है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.4GHz है। फोन में 1जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में दूसरी सिम के लिए हाइब्रिड स्लॉट की जगह है। इसके अलावा इसमें 3,000mAh बैटरी दी गई है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB तक RAM और 5160mAh बैटरी वाले Xiaomi 11i 5G को सस्ते में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा तगड़ा Discount
शाओमी ने इस स्मार्टफोन के बैक में 8मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं सेल्फी के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE इनेबल्ड ड्यू नैनो सिम स्लॉट, ब्लूटूथॉ, FM radio, microUSB port, GPS, Wi-Fi और 3.5mm ऑडियो सॉकेट हैं। फिलीपींस मार्केट में कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की अभी कोई खबर नहीं है।