शाओमी अपने अपकमिंग Redmi K30 Pro स्मार्टफोन को चीन में इस महीने के अंत तक लॉन्च कर देगी। लॉन्च से पहले शाओमी के होम मार्केट चीन में Redmi K30 Pro की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। Redmi K30 Pro की चीन में कीमत 3,000 CNY (करीब 31,900 रुपये) है। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत Redmi के इग्जेक्यटिव के हवाले से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी के इग्जेक्यटिव ने Weibo पर एक अकाउंट मेें कमेंट करते हुए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही इससे पहले Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने बताया था कि Redmi K30 Pro की कीमत 3,000 CNY से 3,500 CNY के बीच में रह सकती है। इसके साथ ही Weibing ने यह भी कहा कि कंपनी Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के साथ कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। MyDrivers ने Redmi के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng के हवाले से बताया है कि Redmi K30 Pro स्मार्टफोन को 3,000 CNY की कीमत मेें लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Realme 6 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदना होगा फायदे का सौदा
Xiaomi Redmi K30 Pro: Design elements
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर और फ्रंट में ड्यूल पॉपअप कैमरा दिए जा सकते हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन के लेकर सबसे पहले क्वॉलकॉम ने कंफर्म किया था कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Oppo Find X2 Pro ने AnTuTU बेंचमार्क टेस्ट में तोड़ा सभी स्मार्टफोन रिकॉर्ड
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में हो सकते हैं ये खास फीचर
रेडमी K30 Pro स्मार्टफोन में टॉप क्लास स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है। ये स्मार्टफोन रेडमी के30 5जी वेरिएंट से काफी अलग होने वाला है। नए स्पेसिफिकेशन्स के अतिरिक्त Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्प्ले या नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा, बल्कि इसमें आपको पॉप अप कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें। Also Read - Escobar Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन है Samsung Galaxy Fold, यूट्यूबर ने किया खुलासा
Redmi K30 एक सामान्य डिजाइन वाला स्मार्टफोन रहा। इस फोन का डिजाइन रेडमी के20 सीरीज की तरह बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं रहा। लेकिन Redmi K30 Pro में ऐसा देखने को मिल सकता है। विभिन्न लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें यूनिट कैमरा अरेंजमेंट दिया जा सकता है। वहीं फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन में डिस्प्ले का बॉडी स्क्रीन रेशियो सामान्य फोन से ज्यादा होगा, क्योंकि इसमें कोई पंच होल या नॉच नहीं होगी। Redmi K30 Pro 6.6 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में Mi 10 Pro वाला कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि इस फोन में 108 मेगापिक्सल स्मार्टफोन के बजाय 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वॉइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोर्टेरेट कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दे सकती है।
कंपनी इस फोन में Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB का LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 दे सकती है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन को आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है, जिसकी मदद से वह Realme X50 Pro 5G, OnePlus 8 और iQOO 3 5G को टक्कर दे सके। भारत में यह फोन 30 से 50 हजार रुपये के बीच 4जी और 5जी दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
Story Timeline
You Might be Interested
32500