Xiaomi इन दिनों अपने सब ब्रांड Redmi के अपकमिंग Redmi K40 सीरीज पर काम कर रही है। Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में 25 फरवरी को लॉन्च होने हैं। Redmi K40 Seriese के लॉन्च से पहले कंपनी इन्हें लगातार टीज कर रही है। अब रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने अपकमिंग Redmi K40 स्मार्टफोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप टीज किया है। यहां हम आपको बताएंगे कि Redmi K40 के डिजाइन, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Redmi K40 कैमरा मॉड्यूल
शाओमी के द्वारा शेयर किए Redmi K40 के टीजर पोस्टर में इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। Redmi K40 में आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो बड़े कैमरा सेंसर और एक छोटा कैमरा सेंसर दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही तीन कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन में दो बड़े इमेज सेंसर दिए गए हैं, जिससे लगता है कि इसमें 64MP या 108MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल ग्लास का हो सकता है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Redmi K40 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Redmi K40 के बारे में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी K-सीरीज के स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल दिया था। रेडमी के40 स्मार्टफोन में FHD+ LCD डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Redmi K40 स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 1200 SoC या Snapdragon 870 चिपसेट के साथ लॉन्चक किया जा सकता है। Redmi K40 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएं तो यह फोन 8GB तक की RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 5G कनेक्टिविटी और 4,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Redmi K40 कीमत (संभावित)
Redmi K40 की कीमत की बात करें यह फोन Xiaomi Mi 11 से सस्ता हो सकता है। चीन में Redmi K40 स्मार्टफोन को 2,999 CNY (करीब 34,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Redmi K40 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।