शाओमी ने हाल में ही साल 2020 का आखिरी स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 888 SoC के साथ आता है। हालांकि कंपनी आने वाले दिनों में कई अन्य स्मार्टफोन भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi ब्रांडिंग के तहत कंपनी बाजार में सबसे सस्ता Snapdragon 888 SoC वाला स्मार्टफोन (Redmi K40) लॉन्च कर सकती है। यह क्वालकॉम की ओर से आने वाला लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। शाओमी ने Mi 11 स्मार्टफोन को इस प्रोसेसर के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी का सब-ब्रांड Redmi भी इस प्रोसेसर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन का कोडनेम Haydn model K11 बताया जा रहा है। इस फोन की लाइव तस्वीर भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Redmi K40 हो सकता है, जिसका रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आया है। इसके अतिरिक्त फोन में पंच होल कटआउट वाला फ्रंट डिजाइन देखने को मिल सकता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Redmi K40 की तस्वीर हुई लीक
रेडमी इस स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी जानकारी चीनी सोशल मीडिया Wiebo पर Digital Chat Station ने साझा की है। कई कंपनियों ने इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि रेडमी सबसे किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Also Read - Vivo X60 Pro Plus दमदार Snapdragon 888 SoC, क्वाड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
वहीं फोन की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है। एक अन्य पोस्ट में टिप्स्टर ने Redmi K40 की कथित तस्वीर शेयर की है। इससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोन पंच होल कटआउट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और USB Type-C port के साथ ही 3.5mm का हेडफोन जैक मिल सकता है। इस महीने की शुरुआत में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी Redmi K40 सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जिसमें एक सामान्य वर्जन होगा जबकि दूसरा प्रो वेरिएंट हो सकता है। फोन का सामान्य वर्जन स्नैपड्रैगन-7 सीरीज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन-8 सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा।