Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज को Xiaomi 4 मार्च को लॉन्च करेगी। उससे पहले फोन का रिटेल बॉक्स सामने आ गया है। एक टिप्स्टर ने Xiaomi Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर डिजाइन की झलक भी दिखती है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग यहां देख सकते हैं Live, जानिए कीमत और फीचर्स
हालांकि, Redmi Note 10 Pro के बॉक्स पर यह नहीं लिखा है कि फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं। स्मार्टफोन का पंच होल कैमरा भी काफी छोटा है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
सीरीज के प्रो वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बॉक्स पर नजर आ रहे स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरे के साथ एक LED फ्लैश दिया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्रॉन्ज और ग्रे कलर में लॉन्च होगा। हालांकि, ये हैंडसेट औरेंज जैसे कलर में भी नजर आ रहा है। Also Read - Redmi Note 10 series की लॉन्च से पहले Xiaomi के ये स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 2 हजार रुपये तक का Discount
Xiaomi Redmi Note 10 Pro specifications (अनुमानित)
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 120Hz का IPS पैनल दिया जा सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन में AMOLED पैनल दिया जा सकता है। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 732G प्रोसेसर मिल सकता है। इस प्रोसेसर के साथ पोको ने पिछले साल POCO X3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
स्मार्टफोन में 64-megapixel का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 5050mAh की बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में यह हैंडसेट 6GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 10 Pro Max इस सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।