Redmi ने अपनी नोट सीरीज के 20 करोड़ डिवाइसेस को ग्लोबल मार्केट में बेच दिया है और कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं। यह स्मार्टफोन Redmi Note 10 सीरीज का हो सकता है या फिर कंपनी Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग का भी ऐलान कर सकती है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग यहां देख सकते हैं Live, जानिए कीमत और फीचर्स
Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक वीडियो ट्वीट कर इस स्मार्टफोन सीरीज को टीज किया है। कंपनी Redmi Note 10 के बारे 10 फरवरी को 10 बज कर 10 मिनट पर ऐलान कर सकती है। मनु द्वारा किए गए ट्वीट में #SM10THChallenge का इस्तेमाल किया गया है। Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
उन्होंने वीडियो में कहा है कि रेडमी इंडिया का अब तक का सबसे स्मूथ स्मार्टफोन आ रहा है। इन सब से Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग के संकेत मिलते हैं। इससे पहले टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि शाओमी इस महीने के अंत तक Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। Also Read - Redmi Note 10 series की लॉन्च से पहले Xiaomi के ये स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 2 हजार रुपये तक का Discount
Got the moves to be as smooth as the smoothest @RedmiIndia smartphone yet? 😎
𝚃𝙷𝙴 𝙱𝙸𝙶𝙶𝙴𝚂𝚃 𝙉𝙊𝙏𝙀-𝙁𝙄𝘾𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉 𝙾𝙵 𝚃𝙷𝙴 𝚈𝙴𝙰𝚁 𝙸𝚂 𝙰𝙻𝙼𝙾𝚂𝚃 𝙷𝙴𝚁𝙴! Unlock it with Me! ⚡️
Upload your dance move with #SM10THChallenge. 10 fans to win BIG!
I ❤️ #Redmi pic.twitter.com/BTgGe8cbDw
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 9, 2021
Xiaomi Redmi Note 10 में मिलेगा हाई-रिफ्रेश रेट
रेडमी अपने नए स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट दे सकती है। बता दें कि हाल में लॉन्च हुए Poco के मिड रेंज स्मार्टफोन और शाओमी के नए 5G स्मार्टफोन Mi 10i में हाई-रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, पिछले साल मार्च में लॉन्च हुई Redmi Note 9 सीरीज में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। उस वक्त रिफ्रेश रेट ट्रेंड में नहीं था, लेकिन पिछले कुछ वक्त में रियलमी ने इस 90Hz वाले मिड रेंज फोन लॉन्च कर इस ट्रेंड बना दिया है।
इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी शाओमी नए स्मार्टफोन में LCD पैनल देगी या फिर AMOLED पैनल मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक स्टैंडर्ड वर्जन और एक प्रो वर्जन होगा। यह स्मार्टफोन ब्रॉन्ज, ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च हो सकते हैं। इन डिवाइसेस के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके प्रो वेरिएंट में Snapdragon 732G प्रोसेसर मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Poco X3 के डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है।