कुछ हफ्ते पहले शाओमी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए स्टेबल MIUI 10 OTA फर्मवेयर डिस्ट्रीब्यूशन की घोषणा की थी। इस अपडेट में कंपनी के 21 स्मार्टफोन्स शामिल थे। लेकिन इनमें शाओमी के मोस्ट पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 शामिल नहीं है। वहीं, अब मैन्युफैक्चर ने Redmi Note 4 के ग्लोबल स्टेबल वर्जन MIUI 10 जारी किया है। Also Read - Xiaomi 12s Ultra का ऑफिशियल फर्स्ट लुक आया सामने, मिलेगा तगड़ा कैमरा
Also Read - Redmi Pad 3C पर हुआ लिस्ट, 67W चार्जिंग फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्चRedmi Note 4 को मिलने वाले अपडेट का नंबर V10.1.1.0.NCFMIFI है। यह अपडेट OTA के माध्यम से मिल रहा है, जिसका मतलब है कि अपडेट मिलने में यूजर्स को कुछ समय लग सकता है। इसके अलावा आप फोन में मौजूद स्मार्टफोन में Settings -> About phone -> System Updates -> Check for updates देख सकते हैं। इस अपडेट के साथ ही एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच अक्टूबर 2018 मिल रहा है। Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेट
अगर आपको भी इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप मैनुअली MIUI 10 का अपडेट ले सकते हैं।
1) सबसे पहले MIUI वेबसाइट (https://en.miui.com/download.html) से MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम डाउनलोड करें।
2) अब स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज से इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
3) इसके बाद शाओमी Redmi Note 4 की सेटिंग-> About phone -> System Updates पर जाएं फिर मेन्यू पर मौजूद टॉप तीन डॉट्स पर टैप करें।
4) अपडेट पैकेज पर टैप कर डाउनलोड फाइल को सिलेक्ट करें।
5) प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद “Reboot और update” ऑप्शन पर टैप करें।