Xiaomi के पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro की कीमत में कटौती की हुई है। यह स्मार्टफोन फिलहाल Flipkart पर 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। हालांकि आप इस स्मार्टफोन को Flipkart के ऐक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Flipkart इस स्मार्टफोन के रेग्युलर एक्सचेंज कीमत के ऊपर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 11,200 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकता है। Flipkart इस स्मार्टफोन को Citi बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद कर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
बता दें कि Redmi Note 7 Pro को कंपनी ने फरवरी 2019 में Redmi Note 7 के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 13,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया था। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, जिसमें 6GB रैम 128GB स्टोरेज शामिल है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
Redmi Note 7 Pro : स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Note 7 Pro में ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। स्मार्टफोन में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। शाओमी ने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों जगह Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है। प्रोसेसर को 11nm प्रोसेस के साथ बनाया गया है और बेहतर गेमिंग के लिए इसमें Adreno 612 GPU दिया गया है। इसके साथ ही Redmi Note 7 Pro में 6जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ आता है और इसके साथ ही इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। स्मार्टफोन कई AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल और AI पोट्रेट 2.0 मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।