देश की लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर अपनी फेस्टिव सेल Big Diwali Sale चला रही है। यह सेल 25 अक्टबूर तक चलेगी। इस दौरान कंपनी कई स्मार्टफोन पर डील्स दे रही है। ऐसे में यदि आपका बजट 10,000 रुपये से कम है और आप एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको Flipkart Big Diwali Sale पर मिल रही बेस्ट डील्स में से एक बताने जा रहे हैं। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
इस सेल के दौरान ग्राहक Xiaomi के Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 11,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया गया है और ग्राहक इसे बैंक डिस्काउंट और एक्चेंज ऑफर का इस्तेमाल कर काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Redmi Note 7 Pro Offer
Flipkart इस सेल के दौरान SBI बैंक कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन पर स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। Redmi Note 7 Pro को SBI के कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन पर खरीदे पर ग्राहकों को 1,200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी प्रीपेड ऑर्डर पर 1,000 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इन दोनों इंस्टेंट डिस्काउंट को मिला कर 2,200 रुपये होते हैं। इस तरह ग्राहक Redmi Note 7 Pro को 9,799 रुपये की इफेक्टिव कीमत में खरीद सकते हैं। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
बता दें कि कंपनी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर इस स्मार्टफोन पर 10,800 रुपये तक का ऑफ भी पा सकते हैं। यह डिस्काउंट एक्सचेंज होने वाले पुराने फोन के मॉडल और कंडिशन के हिसाब से मिलेगा। यदि आप अपना कोई भी स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर मिल सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि 10,800 रुपये पाने के लिए आपको अपना कोई प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सचेंज कराना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको Redmi Note 7 Pro 1,199 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
Note 7 Pro में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है, जो Adreno 612 GPU के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ आता है और इसके साथ ही इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसमें 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।