स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi जल्द ही अपनी कार लॉन्च कर सकती है। इससे पहले चीन की Huawei ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एंट्री है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है शाओमी अपनी कार बनाने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि शाओमी अभी चीन और यूरोपियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करता है। अब कंपनी अपने ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। Also Read - Xiaomi Redmi TV भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च, 7 फीट से भी बड़ी हो सकती है स्क्रीन
Xiaomi के ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट को लेकर Gizmochina ने अपनी रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि कंपनी अपनी कार बनाने की प्लानिंग कर रहा है। फिलहाल यह शाओमी का स्ट्रेटेजिक निर्णय है और इसे लेकर अभी कुछ ही तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही कुछ लोगों का इस बारे में यह भी कहना है कि इसमें अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही एक सूत्र का यह भी कहना है कि शाओमी के ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट को Xiaomi के फाउंडर और CEO Lei Jun लीड करेंगे। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival Sale 2021 शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
तेजी से पॉपुलर हो रहा इलेक्टिक व्हीकल सेगमेंट
इससे पहले साल 2013 में शाओमी के फाउंडर Lei Jun ने अमेरिका का दो बार दौरा किया था और वे Tesla के CEO Elon Musk से मिले थे। ऐसे में यह साफ है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उनका इंटरेस्ट पहले से था। शाओमी स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट होम डिवाइसेस सेगमेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च कर चुका है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट जिस तरह से पॉपुलर हो रहा है ऐसे में शाओमी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एंट्री करना चाह रहा है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एंट्री के साथ शाओमी अपनी मार्केट प्रजेंस के साथ अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम और इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर में अपनी एक्सपर्टीज को इंप्रूव करना चाहती है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
शाओमी के ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट को लेकर भले की कई तरह के दावे किए जा रहे हों लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस बारे में कुछ ऐलान कर सकती है।