Xiaomi ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए MIUI का अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने शाओमी ने Redmi 8, Redmi 8A और Redmi 7A स्मार्टफोन के लिए MIUI 12 का ग्लोबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। Redmi 7A स्मार्टफोन यूजर्स को भारत में MIUI 12 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। Also Read - POCO M3 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Redmi 7A के ऐसे यूजर्स जिन्हें नए MIUI 12 के अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है, वे मैन्यूअली फोन में नया अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोन के Settings > About phone> System update> डाउनलोड में क्लिक कर फोन में नया अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
MIUI 12 Features
शाओमी के कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 12 के फीचर्स की बात करें तो इसमें Dark Mode 2.0, नया विजुअल डिजाइन, सुपर वालपेपर, नए एनिमेशन, नए जेस्टर, हेल्थ ट्रैकिंग, AI कॉलिंग और पहले से बेहतर प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं। Also Read - Xiaomi ने भारत में Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
MIUI 12.5 भी लॉन्च कर चुका है शाओमी
शाओमी ने होम मार्केट चीन में नया कस्टम यूआई MIUI 12.5 लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इसका स्टेबल अपडेट अप्रैल 2021 से रोलआउट किया जाएगा। शाओमी का कहना है कि MIUI 12.5 का सबसे पहले अपडेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11, Mi 10 Ultra, Mi 10 Pro, और Mi 10 को मिलेगा।
MIUI 12.5 Features
शाओमी के लेटेस्ट MIUI 12.5 में प्राइवेसी को लेकर कई इंप्रूवमेंट्स किए हैं। इसके साथ ही MIUI 12.5 में बेहतर सिस्टम मैनेजमेंट और ऐप ऑप्टिमाइजेशन को लेकर भी कई सारे बदलाव किए हैं। MIUI 12.5 के लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी नया डायनेमिक वालपेपर एड किया है।
इसके साथ ही MIUI 12.5 में कंपनी ने शाओमी के स्मार्टफोन के डिफॉल्ट नोट ऐप के आइकन में बदलाव किया है। इसके साथ ही नोट ऐप में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इसके साथ ही नोटिफिकेशन के लिए नए साउंड पैक भी कंपनी ने एड किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने परफॉर्मेंस को पहले से ज्यादा स्मूथ करने के लिए तेज जेस्चर कंट्रोल, रिमाइंडर और कस्टम डिवाइस मॉडल एडजेस्टमेंट जैसे फीचर एड किए