Yahoo Group को 15 दिसंबर से शटडाउन कर दिया गया है। हालांकि, Yahoo Mail पहले की तरह ही काम करते रहे हैं। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में Verizon ने Yahoo Group को 15 दिसंबर से बंद करने की घोषणा की थी। 2017 में Verizon ने Yahoo की सभी सर्विसेज को एक्वॉयर कर लिया था। कंपनी ने Yahoo के इंटरनेट सर्विसेज को 4.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। इस तरह से 19 साल पहले शुरू हुई सर्विस अब बंद हो गई है। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
Verizon ने अक्टूबर में संदेश जारी करके कहा था कि पिछले कई वर्षों से हम सर्विस की यूसेज में लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से 15 दिसंबर से Yahoo Groups को बंद करने का फैसला किया गया । 2001 में शुरू हुई ये कंपनी Google और Reddit से मिल रही चुनौतियों की वजह से नहीं टिक पाई। अपने समय में Yahoo Messenger और ई-मेल सर्विस लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। Yahoo Web अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है जिसका सफर अब खत्म हो गया है। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
कंपनी ने अपने संदेश में आगे कहा कि हमने यह भी देखा है कि यूजर प्रीमियम और भरोसेमंद कंटेंट चाहते हैं लेकिन ऐसे फैसले करना आसान नहीं होता है। हम कभी-कभी उन प्रोडक्ट के बारे में कठिन फैसले ले लेने चाहिए जो हमारी लॉन्ग टाइम स्ट्रेटेजी के लिए ठीक है। अब हम अपने कारोबार के दूसरे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Yahoo Mail करता रहेगा काम
कंपनी ने अपने संदेश में कहा है कि आपके द्वारा भेजे गए ई-मेल और रिसीव किए गए ई-मेल आपको मिलते रहेंगे। लेकिन आप अब Yahoo में किसी ग्रुप को क्रिएट नहीं कर सकेंगे। साथ ही, वेबसाइट भी शट डाउन कर लिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल ई-मेल सर्विस बंद करने का ऐलान नहीं किया है, ये पहले की तरह ही काम करते रहेंगे। Yahoo से पहले भी कई ग्रुप्स Google की लोकप्रियता की भेंट चढ़ चुके हैं।