Yamaha ने भारतीय बाजार ने वायरलेस हेडफोन्स और ईयरफोन्स पेश किए हैं। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में 6 ऑडियो डिवाइसेज पेश किए हैं, जिनमें हेडफोन्स, ईयरफोन्स और TWS ईयरबड्स शामिल हैं। यामाहा के ये डिवाइसेज न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर से लैस हैं। ये डिवाइसेज अलग शेप और साइज में आते हैं, जिनमें यूजर को 3D साउंड , ट्रू साउंड फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलता है। जापानी कंपनी के ये ऑडियो डिवाइसेज 4,890 रुपये से लेकर 43,300 रुपये की रेंज में आते हैं। आइए, जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में। Also Read - Yamaha NEO: आने वाला है यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज और TVS से होगा मुकाबला
कीमत (Yamaha Headphones and Earphones prices)
Yamaha YH L700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन की कीमत 43,300 रुपये है। यह हेडफोन 3D साउंड, हेड ट्रैकिंग जैसे फीचर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने YH-E700A और YH-E500A वायरलेस ओवर ईयर हेडफोन पेश किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 29,900 रुपये और 14,800 रुपये है। ये दोनों भी न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर से लैस है। Also Read - Yamaha Bikes: धूम मचाने आईं यामाहा की दो नई दमदार बाइक, जानिए इंजन, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल
वहीं, कंपनी के EP-E70A वायरलेस न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर वाले ईयरफोन नेकबैंड की शुरुआती कीमत 23,600 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो मॉडल EP-E50A और EP-E30A की कीमत क्रमशः 12,400 रुपये और 4,890 रुपये है। यामाहा के ये सभी ऑडियो डिवाइसेज Amazon.com, Yamaha Music Store और Bajaoo.com पर उपलब्ध होंगे। Also Read - Yamaha E01 और Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
स्पेसिफिकेशन्स (Yamaha Headphones and Earphones specifications)
कंपनी के सबसे महंगे वायरलेस हेडफोन्स YH-L700A में न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है। साथ ही, इसमें 3D साउंड एडवांस ANC फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ बाहर के आवाजों को न सिर्फ कम करता है, बल्कि हेडफोन्स में बजने वाले म्यूजिक को क्लियर बनाता है। इसमें कई तरह के साउंड मोड मिलते हैं, जिनमें एम्बिएंट साउंड मोड शामिल हैं।
Yamaha के सभी हेडफोन्स लिस्टनिंग केयर टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं, जो यूजर को फुल रेंज साउंड को लो और हाई फ्रिक्वेंसी पर सेट कर सकता है। इन हेडफोन्स में ऐप कंट्रोल फीचर भी मिलता है। साथ ही, यह वॉयस असिस्टेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है। कंपनी अपने हर डिवाइस के साथ चार्जिंग केबल और एक्सेसरीज दे रहे हैं।