दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज कहा कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने के कारण 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। ये मोटरसाइकिल एफजेड25 और फेजर25 मॉडल के हैं। Also Read - New Yamaha NMax 155: यामाहा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर वाला स्कूटर, जानें डिटेल
Also Read - 155cc इंजन, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Yamaha X Force 155, जानें कीमतकंपनी ने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से वापस मंगायी गयी ये मोटरसाइकिलें जनवरी 2017 के बाद निर्मित हैं। इनमें एफजेड25 की 21,640 इकाइयां तथा फेजर25 की 2,257 इकाइयां शामिल हैं। Also Read - Yamaha NMax 155: धमाल मचाने आ रहा यामाहा का नया स्कूटर, फीचर्स मिलेंगे तगड़े
कंपनी ने कहा, ‘‘प्रभावित मोटरसाइकिलों को यामाहा के किसी भी अधिकृत डीलर के पास नि:शुल्क मरम्मत कराया जा सकता है। उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा।’’ उसने कहा कि वह डीलरों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सहज एवं दक्ष बनाने के लिए काम कर रही है।
हाल ही में यामाहा ने भारतीय बाजार में अपने सुपरबाईक खंड को सशक्त बनाने के प्रयास में अपनी इम्पोर्ट बाईक वायजेडएफ-आर1 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। वायजेडएफ-आर1 का नया मॉडल मोटो जीपी अवधारणा पर आधारित रेसिंग सर्किट का फ्लैगशिप मॉडल है। यह बाईक दो रंगों में 2,073,074 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, वायजेडएफ-आर1 998 सीसी, क्रॉस प्लेन, 4-सिलिंडर, 4-वाल्व इंजिन द्वारा पावर्ड है, जो बिना रैम एयर प्रैशराइजेशन के 200 एचपी की क्षमता देता है।