सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार अब इन्हें टेलीकाॅम आॅपरेटर्स के साथ जोड़ने की योजना बना रही है। इसके बाद यूजर्स व्हाट्सएप, स्काइप और वाइबर जैसे एप के माध्यम से लैंडलाइन नंबर और मोबाइल नंबर पर वाॅयस कॉल कर सकेंगे। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
इंटर मिनिस्ट्रियल टेलिकाॅम कमीशन ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू होगा। लैंडलाइन और मोबाइल फीचर के द्वारा वाॅयस काॅल के चार्ज को कम किया जा सकता है। यह सुविधा वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाॅल के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
देश भर में इंटरनेट की सुविधा और ब्राॅडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह शुरूआत कामयाब तो नहीं कही जा सकती किंतु इससे काॅल करना काफी आसान और सस्ता हो सकता है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
इंस्टाग्राम पर शेयर होगा लंबा वीडियो, जानें कैसे
एप के माध्यम से होने वाली इंट्रा व्हाट्सएप और इंट्रा वाइबर की तरह नहीं होगी। काॅल रेट्स का फैसला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकाॅम कंपनियों का होगा जो कि मौजूदा काॅल रेट्स से कम होगा।
वीओआईपी ;वाॅयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाॅलद्ध एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा उपभोक्ता इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी काॅल कर सकता है। इसके उपयोग के लिए आपको काफी कम कीमत की रेट्स दरें उपलब्ध होंगी।
व्हाट्सएप पर आया नया अपडेट, अब नोटिफिकेशन से दे सकेंगे जल्द रिप्लाई
गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने 4जी एलटीई सहित वोएलटीई सर्विस की घोषणा की थी। उम्मीद है कि कंपनी इसे अगले महीने लाॅन्च कर सकती है।