YouTube suspends Donals Trump : Facebook, Twitter, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन होने के बाद Youtube ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया है। हालांकि यह बैन सिर्फ 7 दिनों के लिए है। गूगल की वीडियो शेयरिंग कंपनी YouTube ने डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को अपने प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड किया है। चैनल सस्पेंड करने के साथ ही यूट्यूब ने हाल में अपलोड किए वीडियो भी हटा दिए हैं। Also Read - Realme X7 and X7 Pro 5G Launch: 4 फरवरी को लॉन्च होगा रियलमी का अगला फ्लैगशिप!
Youtube ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका में जारी हिंसा और हमारे प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के उल्लंघन करने के लिए डोनाल्ड जूनियर ट्रम्प (YouTube suspends Donals Trump ) के चैनल पर अपलोड किए नए कंटेंट को हमने रिमूव कर दिया है। यूट्यूब ने आगे कहा कि इस चैनल पर आगे सात दिनों तक नया वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही यूट्यूब ने चैनल पर कमेंट सेक्शन भी हटा दिया है। कुछ अमेरिकी एक्टिविस्ट ने गूगल ने यूट्यूब से डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को बैन करने की मांग की थी। Also Read - Twitter ने सालों बाद शुरू किया Blue Tick Verification, जानें कैसे करें अप्लाई
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर डोनाल्ड ट्रंप का चैनल Donald J. Trump के नाम से हैं। उन्हें करीब 27.7 लाख लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले ट्विटर ने कैपिटल हिल हिंसा के चलते डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थाई बैन कर चुका है। इसके बाद ट्रंप ने ट्विटर पर फ्री स्पीच को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जल्द ही एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। Also Read - WhatsApp ने क्यों दिया यूजर्स को नई पॉलिसी पर ज्यादा वक्त? जरूर जाननी चाहिए ये बातें
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 20 जनवरी तक बैन किया है।फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने बयान जारी करते हुए कहा था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden के शपथ ग्रहण करने तक डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूज नहीं कर पाएंगे। बता दें कि Joe Biden आने वाली 20 जनवरी 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।